क्या आप भी Instagram Reel में वीडियो बनाने के लिए Best Aesthetic Instagram filters Names With Pictures की खोज कर रहे हैं तो यहाँ पर मै इसी के बारे में बात करने जा रहा हूँ.
इन्स्ताग्राम में Followers बढ़ने के लिए Reel एक बेस्ट माध्यम है लोग बेहतरीन फ़िल्टर का यूज़ करके अच्छे से अच्छा वीडियो बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं.
इन्स्ताग्राम में बहुत सारे filter मौजूद होने की वजह से सही filter की खोज करना नारियल के पेड़ पर चढ़ने के बराबर है खैर इस आर्टिकल के माध्यम से मै इस प्रॉब्लम का समाधान करने जा रहा हूँ
इस आर्टिकल में मै आपको फोटो के साथ 15 Best Aesthetic Instagram filters Names Names With Pictures के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ जाये.
1. Soft

इसमें नेचुरल कलर बदलकर सॉफ्ट हो जाता है जिससे वीडियो नेचर के हिसाब से थोडा अलग बनता है
2. Summer Flowers

इसमें आपके चेहरे पर फ्लावर के डिजाईन आ जाता है जिससे चेहरा काफी अच्छा दिखता है.
3. Preset lightroom

यह इफ़ेक्ट काफी कमाल है वीडियो बनाते समय इस इफ़ेक्ट की मदद से आपके वीडियो में काफी निखार आ जाता है और सभी कलर खिले और चेहरा भी साफ़ आ जाता है.
4. B/W Bling

इसमें वीडियो ब्लैक एंड वाइट शूट होता है और छोटे छोटे गोल गोल स्टार ब्लिंक करते हैं जो की देखने में काफी अच्छा लगता है.
5. ICY Butterflies

इस इफ़ेक्ट में पारदर्शी तितलियाँ आपके चारो तरफ मंडराती है जो की देखने में काफी अच्छा लगता है.
6. Blueberry

इस इफ़ेक्ट में आपके चारो तरह का माहौल ब्लू बेर्री रंग की तरह हो जाता है जिससे वीडियो काफी अच्छा शूट होता है.
7. Midnight Sky

इसमें भी कलर ब्लैक एंड वाइट हो जाता है तथा सितारे ब्लिंक करते हैं जो की देखने में काफी अच्छा लगता है .
8. Magic Sunset

यह इफ़ेक्ट काफी कमाल का है इसमें आस पास का कलर वैसा हो जाता है जैसा सूरज डूबने के समय होता है.
9. Focus

इस इफ़ेक्ट को लगाने के बाद पीछे का बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है जिससे काफी अच्छा वीडियो शूट होता है और फेस भी काफी अच्छा आता है.
10. Clone Dance

यह बहुत ही बेहतरीन इफ़ेक्ट है इसमें आपका एक Neon Clone बन जाता है आप जैसी भी हरकते करोगे वो वैसा ही करेगा. कम रौशनी में यह इफ़ेक्ट काफी बेहतरीन काम करता है.
11. Dreamy Pink

इसमें आस पास का कलर पिंक हो जाता है और डबल स्टार अपने आप ब्लिंक करते हैं जिससे वीडियो काफी अच्छा शूट होता है .
12. Clouds

इस इफ़ेक्ट को लगाने के बाद चारो तरफ बदल नज़र आते हैं और आपके चेहरे पर भी बदल नज़र आते हैं जो की लड़कियों पर बहुत खूबसूरत दिखता है.
13. Vintage Film 2

इस इफ़ेक्ट में आस पास का माहौल रंगीन हो जाता है और एक दम अलग इफ़ेक्ट आता है जो की वीडियो में काफी अच्छा शूट होता है.
Instagram Reels क्या है?
Instagram reels Tiktok की तरह ही Short Video Sharing फीचर हैं जिसे Instagram ने Tik tok के बैन होने के बाद लांच किया था.
लोग इसमें बड़ी आसानी से 15,30 सेकंड की वीडियो बना सकते हो और उसे बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं. इसमें खास बात यह है की वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद एडिटिंग के लिए किसी और app का यूज़ नही करना पड़ता है.
जब आप वीडियो रिकॉर्ड करके आगे बढोगे तो उसमे Editing के सारे विकल्प दिखाई देंगे आप बेहतरीन फ़िल्टर और Background म्यूजिक लगाकर अच्छा वीडियो बना सकते हो
Instagram Reels में Filter कैसे ढूंढें ?
Reels में Filter ढूंढना काफी ज्यादा आसान है उपर बताये गये किसी भी फ़िल्टर को ढूँढने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.
- वीडियो बनाने के लिए Reel पर क्लिक करें
- Effect पर क्लिक करें
- सर्च पर क्लिक करें जो की Trending आप्शन के बगल में हैं
- filter का नाम डालें और सर्च करें
- फ़िल्टर मिलने पर क्लिक करें और यूज़ करें
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट में लिखी सारी बातें अच्छे से समझ आ गयी होंगी और आपको Best Aesthetic Instagram filters Names with Pictures के बारे में भी पता चल गया होगा.
इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें और किसी भी सवाल और सुझाव के लिए कमेंट कर सकते हैं जवाब देने की पूरी कोशिश की जाएगी