BeReal App क्या है ? Download कैसे करें ? इसमें क्या खास बात है ?

be real app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम BeReal App के बारे में सारी जानकारी देंगे और बताएँगे की BeReal App क्या है ? BeReal App Download कैसे करें ? और इसमें क्या ख़ास बात है?

सोशल मीडिया जैसे इन्स्ताग्राम, फेसबुक, स्नेपचैट पर ऐसे फ़िल्टर आ चुके हैं जो किसी भी इन्सान के चेहरे को गोरा कर देते हैं और उनको खूबसूरत बना देते हैं.

लड़का हो या लड़की उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर उनकी वास्तविकता को नही जाना जा सकता है. ऐसे में किसी इंसान की वास्तविक की पहचान करना बहत्त ही मुश्किल हो गया है.

सोशल मीडिया पर लोगों की फेक पहचान की वजह से शुरू में तो कोई इंसान बहुत पसंद आता है लेकिन वास्तविकता सामने आते ही बहुत दुःख होता है.

लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि Be Real App मार्किट में लांच हो चुकी है. जैसा की इस एप का नाम ही Be Real है उसी तरह यह लोगो की वास्तविकता को दिखता है.

आपको बता दूँ काफी समय से Be Real App लोगो के बीच बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. लोग इसको आने वाली पीढ़ी की सोशल मीडिया एप बता रहे हैं.

BeReal App क्या है ?

BeReal एक फोटो शेयरिंग एप है जिसमे कोई भी अपने दोस्तों के साथ वास्तविक जीवन की वास्तविक फोटो साझा कर सकता है और आप तथा आपके दोस्त रियल रह सकते हो.

App पर दोस्तों की रियल फोटो पर रियेक्ट और कमेंट करने के भी विकल्प दिए हैं. आप इसमें नये दोस्तों को भी जोड़ सकते हो.

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं वहीं अप्प स्टोर पर इसको 4.8 की रेटिंग मिली है.

BeReal App कैसे काम करता है ?

BeReal App लोगों को वास्तविक रहने के कांसेप्ट पर काम करता है. इसमें दिन में एक बार अपनी रियल फोटो खीचनी होती है इसी तरह आपके दोस्त भी रियल फोटो खीचते है.

BeReal App फोटो खींचने के लिए खुद आपको नोतिफिकेसन भेजता है जिसके 2 मिनट के अन्दर ही आपको अपनी रियल फोटो खीचनी होती है

BeReal App में फोटो खीचने का नोतिफिकेसन दिन में कभी भी आ सकता है ऐसे में आप जिस भी हालात में हो फोटो खीचनी होती है

BeReal App खूबसूरत दिखने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी फ़िल्टर इश्तेमाल नही करता है लोग जैसे भी दिख रहे हैं वो उनकी वैसी ही फोटो क्लिक कर लेता है.

इसके अलावा किसी दिन अगर कोई अपनी फोटो क्लिक नही करता है तो वो उस दिन आप अपने दोस्तों की भी फोटो को नही देख सकता है की वो क्या कर रहे थे.

इसी तरह आपके दोस्त भी वास्तविक फोटो खीचेंगे और आप जान सकोगे की किसी समय पर आपके दोस्त कैसे दिख रहे है और क्या कर रहे हैं.

BeReal App में आप और आपके दोस्त वास्तविक रह सकते हो और एक दुसरे को समझ सकते हो. उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा BeReal App क्या है ? इसमें क्या खास बात है ?

BeReal App Download कैसे करें ?

  1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें –click Here जिसके बाद आप प्ले स्टोर पर चलेगे जायेंगे
  2. गूगल प्ले स्टोर पर BeReal App दिखाई देगी फिर Install button पर क्लिक करें
  3. BeReal App कुछ समय में ही डाउनलोड होकर आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी.

BeReal App का इश्तेमाल कैसे करें ?

App का इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले BeReal App को डाउनलोड करके अकाउंट बना लेना है और अपने दोस्तों को भी जोड़ लेना है.

इसके बाद कैमरे पर क्लिक करना है कैमरे पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल के दोनों कैमरे (फ्रंट और बैक) चालू हो जायेंगे इसके बाद आपको फोटो क्लिक करनी है.

BeReal App दोनों कैमरे से ख्रींची हुई फोटो को एक बना देता है जो की कुछ इस तरह दिखती है जिसको आप नीचे फोटो में देख सकते हो इसी तरह आपके दोस्तों की फोटो भी दिखाई देंगी.

BeReal App के सभी विकल्प के बारे में जान लेते हैं

CAMERA – विशेष BeReal कैमरे को एक साथ सेल्फी लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

DISCOVERY – अपने BeReal को सार्वजनिक रूप से साझा करें और जानें कि अन्य लोग आपके आसपास क्या कर रहे हैं।

CHALLENGES – कभी-कभी BeReal एक अनूठी चुनौती लेकर आता है।

COMMENTS – अपने दोस्त के BeReal पर टिप्पणी करें और उनके सभी दोस्तों के साथ चैट करें।

REALMOJIS – अपने मित्र के BeReal पर RealMoji के साथ प्रतिक्रिया करें

MAP – अपने BeReal को पोस्ट करते समय देखें कि आपके मित्र दुनिया में कहां हैं।

MEMORIES – अपने पिछले BeReal को एक संग्रह में एक्सेस करें।

WIDGETMOJI – अपने मित्रों को सीधे अपने होम स्क्रीन पर देखें जब वे विजेट के साथ आपके BeReal पर प्रतिक्रिया करते हैं।

iMESSAGE REALMOJIS STICKERS – अपने iMessage चैट में स्टिकर के रूप में अपने RealMojis के साथ प्रतिक्रिया करें।

चेतावनी

  • BeReal आपका समय बर्बाद नहीं करेगा।
  • BeReal जीवन है, वास्तविक जीवन है, और यह जीवन फ़िल्टर रहित है।
  • BeReal आपकी रचनात्मकता को चुनौती देगा।
  • BeReal आपके लिए एक बार अपने दोस्तों को दिखाने का मौका है कि आप वास्तव में कौन हैं।
  • BeReal की लत लग सकती है।
  • BeReal आपको निराश कर सकता है।
  • BeReal आपको प्रसिद्ध नहीं करेगा। अगर आप एक इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो आप टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बने रह सकते हैं
  • यदि आपके लाखों Follower हैं या यदि आप सत्यापित हैं तो BeReal को कोई परवाह नहीं है।
  • BeReal दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है, खासकर यदि आप बाइक चला रहे हैं।
  • BeReal का उच्चारण “BiRil” किया जाता है, bereale या Bereol नहीं।
  • BeReal आपको धोखा नहीं देगा, आप कोशिश कर सकते हैं और अगर आप ऐसा कर पाते हैं, तो हमारे साथ काम करें।
  • BeReal आपका कोई भी निजी डेटा चीन को नहीं भेजता है।

निष्कर्ष – BeReal App खुद की वास्तविकता दिखने का मौका देती है अगर आप किसी इंसान को अपनी रियल लाइफ दिखाना चाहते तो उसको BeReal App के माध्यम से दिखा सकते हो

इसके साथ ही BeReal App सामने वाले की वास्तविकता को दिखाने का काम करती है. यहाँ पर आपको कुछ कहने की जरूरत नही है फोटो ही आपकी सच्चाई ब्यान कर देती है.

उम्मीद है आपको BeReal App के बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की BeReal App क्या है ? Download कैसे करें ? इसमें क्या खास बात है ?

latest App से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

Read This Post Also

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.