Battleground Mobile India Lite Release Date & Time {Hindi}

अगर आप पब्जी मोबाइल लाइट खेलते हैं तो आप जरूर Battleground Mobile India Lite Release Date के बारे में जरूर जानना चाहेंगे.

पब्जी गेम भारतीय लोगों के लिए बहुत ही प्रिय गेम रहा है इसी वजह से काफी इन्तेजार के बाद पब्जी मोबाइल की वापसी Battleground Mobile India के रूप में हो गयी

लेकिन अभी तक पब्जी मोबाइल लाइट खेलने वालों को BGMI Lite का बेसब्री से इन्तेजार है. यह गेम कब रिलीज़ होगा इसकी जानकारी फिलहाल अभी किसी के पास नही है.

पब्जी मोबाइल लाइट ऐसा गेम है जिसके लिए High Storage और High Ram की जरूरत नही पड़ती बल्कि हम इसे low end device में आसानी से खेल सकते हैं.

यह गेम हमारे दिल के कितना करीब है यह बात low end device रखने वाला बन्दा ही बता सकता है. बात अगर पब्जी मोबाइल की करें तो इसके लिए 4 GB RAM और 32 GB की स्टोरेज वाला डिवाइस चाहिए होती है

ज्यादा RAM और ज्यादा Storage वाले डिवाइस की कीमत भी ज्यादा होती है लेकिन भारत में सभी के पास इतने पैसे नही होते हैं की वो High end Device वाले फ़ोन खरीद सके.

पब्जी मोबाइल लाइट गेम 1 GB RAM वाले फ़ोन में भी चल जाता है शायद यही वजह है की low end device रखने वाले लोग इस गेम को खेलने लगे और इसकी संख्या करोड़ो में पहुँच गयी

पब्जी मोबाइल की जगह पर Battleground Mobile India रिलीज़ तो हो गया लेकिन लोगों का सवाल अभी भी वही की Battleground Mobile India Lite कब आयेगा ?

Battleground Mobile India Lite Release Date & Time

कुछ समय पहले भारत सरकार जिस तरह से सभी चाइनीज एप्प को बैन कर रही थी उससे तो यही लग रहा था की पब्जी मोबाइल भारत में अब कभी नही आयेगा और इसकी वापसी की सारी खबरे फेक हैं.

खैर काफी इन्तेजार के बाद पब्जी मोबाइल Battleground Mobile India के रूप में अ ही गया. इसी तरह से पूरी उम्मीद है की Battleground Mobile India Lite भी जल्द ही आ जायेगा

लेकिन यहाँ पर लोगों के मन में यही सवाल है की Battleground Mobile India Lite आयेगा को कब आयेगा और ऐसा क्या कारण है की BGMI Lite आने में काफी समय लग रहा है ?

यहाँ पर काफी सारे कारण है जिसकी वजह से Battleground Mobile India Lite आने में देरी हो रही है आइये उन सभी कारणों का विश्लेषण करते हैं.

1. पब्जी मोबाइल की मुख्य कंपनी की साझेदारी चाइनीज कम्पनी Tencent के साथ थी और इसी वजह से पब्जी मोबाइल बैन हुआ था अब जब यह दोबारा लांच हुआ है तो पैरेंट कंपनी किसी भी प्रकार से दोबारा बैन नही चाहेगी

शायद इसी वजह से Krofton कंपनी ने Battleground Mobile India को Indian IOS User के लिए लांच में थोडा समय लगाया. अब जब BGMI, IOS प्लेटफार्म के लिए लांच हो जायेगा तब कंपनी BGMI Lite के लांच में ही फोकस करेगी

2. पब्जी मोबाइल लाइट खेलने वालों की संख्या पब्जी मोबाइल खेलने वालों की तुलना में कम है और PUBG Lite Creator भी इस गेम को लाने में उतना सुप्प्पोर्ट नही दिखा रहे हैं.

BGMI Lite को लोगो का ज्यादा सपोर्ट न मिल पाने की वजह से इसको वापिस आने में देरी होना भी एक मुख्या कारण हो सकता है.

BGMI Lite Release के बाद कैसा होगा ?

जिस तरह BGMI रिलीज़ होने के पहले लोगों ने अलग अलग तर्क दिए थे की krofton कंपनी भारत के लिए स्पेशल गेम लायेगा जो की सिर्फ भारतीय लोगों के हिसाब से रहेगा

कुछ Youtube चैनल और मीडिया रिपोर्ट ने BGMI में ताजमहल और लालकिला होने तक की बात कर दी थी खैर लांच के बाद इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नही मिला

ठीक इसी तरह ही BGMI Lite में भी ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलेंगे और BGMI Lite भी पब्जी मोबाइल लाइट की तरह ही रहेगा

अंतिम शब्द – पब्जी मोबाइल लाइट अब बस हमारे लिए गेम नही रह गया है यह हमारे लिए काफी मायने रखता है और लाइफ में एक अहम् हिस्सा भी रखता है

कल को हमारे पास भले ही high end devices आ जाये लेकिन पब्जी मोबाइल लाइट ही हमारे लिए बेस्ट गेम रहेगा और BGMI से ज्यादा BGMI Lite को अपने दिल में रखेंगे.

उम्मीद करता हूँ जल्द से जल्द यह गेम इंडिया में लांच हो जाये और हम पहले की तरह अपने दोस्तों के साथ बिना VPN के इंडियन Server में BGMI Lite खेलने का मजा उठा सके

ये भी पढ़ें –

1 thought on “Battleground Mobile India Lite Release Date & Time {Hindi}”

Leave a Comment