Banksathi Referral code : 20801938 (Get 10% Commission)

इस आर्टिकल में Banksathi referral code kya hai और बैंक साथी एप्प पर अकाउंट बनाकर खुद का रेफरल कोड कैसे पाएं से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है।

अगर आप Banksathi App में अकाउंट बना रहे हैं तो हमारे Banksathi का Referral code : 20801938 इश्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस Code के क्या लाभ हैं.

Banksathi App के बारे में

वैसे तो BankSathi app पूरी तरह से ही Refer and Earn प्रोग्राम पर काम करती है। इस एक एप के जरिए आप बहुत सी सुविधाओं/ प्रोडक्ट्स को रेफर(Share) करके भी पैसे कमा सकते हैं।

BankSathi एप पर कई सारे financial Products मौजूद होते हैं जैसे – Demat Account, EMI cards, Loans, Credit card, Saving Account इत्यादि ।

आप इन Products को सेल करके कमीशन प्राप्त कर सके हो. अगर आपको फाइनेंसियल प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपने कस्टमर को उसकी जरूरत के हिसाब से सही प्रोडक्ट देकर अच्छी कमाई कर सकते हो

Banksathi Referral code के बारे में

जब आप BankSathi App से रेफरल लिंक share करते हैं तो साथ में BankSathi referral code भी share होता है। जब कोई व्यक्ति बैंक साथी एप्प पर अकाउंट बनाने के दौरान आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करेगा तो बदले में आपको उसकी प्रत्येक Sale का 10% कमीशन के रूप में हमेशा मिलता रहेगा।

NOTE – ऐसा नहीं होगा कि आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करने पर, अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति की कमाई के पैसे काटकर आपको दिए जायेंगे।

उस व्यक्ति को उसकी पूरी कमाई मिलेगी और साथ में आपको उसकी कमाई का 10% कमीशन मिलता रहेगा यानी आपका और उस व्यक्ति, दोनों का फायदा होगा।

BankSathi App पर Account बनाते समय Refferal code कहां डालें

  1. बैंक साथी एप्प इंस्टॉल करने के बाद open करें। अब ऊपर की तरफ “ →” पर क्लिक करें।
  2. Mobile number डालने के बाद “ →” पर क्लिक करें। फिर ओटीपी भरें।
  3. आधार नंबर और कैपचा कोड भरे और Verify करें। फिर ओटीपी भरें और verify करें।
  4. अब सबसे ऊपर UPDATE NOW के बगल में हमारा रेफरल कोड 20801938 भरें। रेफरल कोड भरने के बाद UPDATE NOW करें।
  5. अगले पेज पर Pan card number और Date of Birth डालकर Save & Continue करें।
  6. अगले पेज पर Bank details और Paytm number डालकर Submit करें।
  7. अब सीधे home page पर पहुंचने के बाद बाएं तरफ ऊपर प्रोफाइल के Icon पर जाएं। फिर Personal पर जाएं और Personal details भरें।
  8. इसके बाद बैक करके Professional Details पर जाएं। यहां अपने वर्तमान काम से जुड़ी जानकारी भरें और save कर दें।
  9. बस ऊपर बताए गए इन्हीं steps के जरिए आप बड़ी आसानी से BankSathi App पर हमारे रेफरल कोड 20801938 का इस्तेमाल करते हुए account बना लेंगे।

Banksathi Refer and Earn क्या है?

बैंकसाथी app के जरिए पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में हमने पिछले आर्टिकल में बताया। साथ में हमने यह भी बताया कि कोई व्यक्ति बैंकसाथी एप से 50,000 रुपए प्रति महीने कैसे कमा सकता है।

उस आर्टिकल को पढने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बैंकसाथी अप्प के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में प्राप्त कर सकते हैं.

बैंकसाथी ऐप से पैसे कमाने के कई तरीकों में से एक तरीका Refer And earn का भी है इस प्रोग्राम के तहत जब आप किसी को बैंकसाथी एप रेफर करते हैं और वो इस एप को डाउनलोड करके इश्तेमाल करता है तो आपको उसकी कमाई का 10% मिलता है.

किसी को रेफ़र करने के लिए बैंकसाथी सबको अपना रेफ़र कोड भी देता है जिसके जरिये कोई भी बैंकसाथी एप को रेफर कर सकता है और पैसे कमा सकता है.

अपना BankSathi referral code कैसे पाएं ?

दोस्तों, अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को BankSathi app रेफर (share) करके उनकी BankSathi की earning का 10% कमीशन के रूप में कमाना चाहते हैं तो आपको उन्हें अपना referral code भेजना होगा।

पर सिर्फ रेफरल कोड भेजने से काम नहीं चलेगा। आप उन्हें हमारा BankSathi से पैसे कमाने का पिछला आर्टिकल भी साथ में भेजें ताकि वे भी बैंक साथी एप्प से पैसे earn करने के बहुत से तरीको के बारे में जान सकें।

जब तक आप उन्हें उनके फायदे की चीज नहीं बताएंगे वे आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करके BankSathi app पर अकाउंट नहीं बनाएंगे।

BankSathi app से अपना referral code पाने के लिए आपको Home Page पर ही Referral का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

अब यहां से आप Refer Now पर क्लिक करके WhatsApp, facebook आदि के जरिए अपना खुद का BankSathi का referral link और referral code भेज सकते हैं।

अपने दोस्तों से कहें कि वे आपके लिंक से ही BankSathi app डाउनलोड करें और अकाउंट बनाते समय आपका referal code जरूर डालें।

बैंकसाथी एप्प से पैसे कैसे निकालें

BankSathi app से कमाए हुए पैसे निकालने के लिए Home Page पर ऊपर Withdraw पर क्लिक करें।यहां से Confirm Withdraw पर क्लिक करें। कुल कमाई का 5% TDS कटने के बाद बचे हुए पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।

अंतिम शब्द

हमारा Banksathi referral code : 20801938 है। इसका इस्तेमाल banksathi app पर अकाउंट बनाते समय करें। अकाउंट बनाने के बाद खुद का रेफरल कोड शेयर करके दूसरों का Banksathi app में अकाउंट खुलवाएं और उनकी earning का 10% कमीशन पाएं।

उम्मीद करता हूँ आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. अगर आप दूसरी एप्प के रेफ़र एंड एअर्न प्रोग्राम से होने वाली कमी के बारे में जानना चाहते हैं तो दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page