Banksathi app kya hai ? Banksathi app se paise kaise kamaye

Banksaathi app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Banksathi app kya hai? पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें क्योंकि यहां हमने बैंक साथी एप्प से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से दी हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी बिना ज्यादा कुछ किए, घर बैठे लाखों कमाना चाहते हैं तो Banksathi app के बारे में जरूर जानें। तो चलिए जानते हैं।

Banksathi App क्या है?

Banksathi app kya hai

BankSathi app एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप बिना कोई investment किए, घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यह एप Refer and Earn system पर काम करता है।

BankSathi एप पर आपको financial advice देकर products को अपने कस्टमर तक पहुंचाना होता है, और अगर वह आपके financial advice को मान कर आपके दिए हुए financial products को इस्तेमाल करता है तो कम्पनी की तरफ से अच्छा कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है।

आसान शब्दों में, BankSathi app पर आपको कई सारे financial products जैसे – Demat Account, EMI cards, Loans, Credit card, Saving Account मिल जायेंगे।

अगर आपको फाइनेंसियल प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपने कस्टमर को उसकी जरूरत के हिसाब से सही प्रोडक्ट देकर अच्छी कमाई कर सकते हो

उदाहरण – जैसे मान लीजिये किसी को किसी को डिजिटल Savings account खुलाना है चूँकि मार्किट में बहुत से डिजिटल सेविंग्स अकाउंट आ चुके हैं तो आप अपनी समझ से अपने कस्टमर को सही सेविंग्स अकाउंट के बारे में बताना है.

बैंकसाथी एप में कई सारे डिजिटल सेविंग्स बैंक अकाउंट की लिस्ट दी हुई हैं और प्रत्येक सेविंग्स सेविंग्स अकाउंट में अच्छा कमीशन भी मिलता है. इस तरह से आप सही प्रोडक्ट रेफेर करके पैसे कमा सकते हो

जब कोई भी व्यक्ति बैंक साथी अप्प पर रजिस्ट्रेशन करता है तो वह बैंक BankSathi Advisor बन जाता है। वर्तमान समय में 3,00,000 से भी ज्यादा लोग बैंक साथी एप्प से जुड़ कर BankSathi Advisor के रूप में काम कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।

बैंक साथी अप्प के क्या फायदे हैं (BankSathi App features)

दोस्तों, बैंक साथी एप्प में इतने बेहतरीन features हैं कि इसे इस्तेमाल करने पर आपको बहुत से फायदे हैं। आइए जानते हैं BankSathi App features के बारे में –

1. BankSathi app से कमाई शुरू करने के लिए आपको इसमें किसी तरह के पैसे invest करने की जरूरत नहीं है।

2. इस एप के माध्यम से आप पूरी जिंदगी बिना किसी ज्यादा मेहनत के Unlimited पैसे कमा सकते हैं।

3. इस एप पर आपको Timely Payout की सुविधा मिलती है। यानी आपके कमाए गए पैसे काफी कम समय के भीतर ही आपके BankSathi के अकाउंट में आ जाते हैं।

4. बैंक साथी एप्प आपको Wide Range of Products देखने को मिलेंगे। यानी आप कस्टमर के जरूरत के हिसाब से उसे Products रेफर कर सकते हैं।

5. अगर आप इस एप को BankSathi Advisor के रूप में ज्वाइन करते हैं तो बैंक साथी की टीम की तरफ से आपको ट्रेनिंग और मार्गदर्शन भी मिलेगा।

6. इस एप में आप अपनी और अपने कस्टमर दोनों की कमाई को ट्रैक कर सकते हैं।

बैंकसाथी एप डाउनलोड कैसे करे ? 

BankSathi app download करने के आप अपने google play store या iOS के app store को खोलें। फिर वहां Banksathi सर्च करें।

अब आपके सामने “BankSathi-Refer, Advice & Earn” एप्लीकेशन आ जायेगी। अब Download पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।

Banksathi App Download

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की Banksathi app kya hai और Banksathi app Download कैसे करें अब जानते हैं की इसमें अकाउंट कैसे बनाये ?

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ ली है तो आप समझ गये होंगे की Banksathi app kya hai? और इसको डाउनलोड कैसे करें अब जानते हैं इसमें अकाउंट कैसे बनाये ?

BankSathi App पर Account / Id कैसे बनाये और KYC कैसे करें?

BankSathi app पर account/ id बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक फोटो और कैंसल चेक या बैंक पासबुक की फोटो और Paytm अकाउंट होनी चाहिए।

BankSathi app पर Account / id बनाने के इन steps को फॉलो करें –

1. BankSathi App download होने के बाद Open करें. इसके बाद दाई तरफ स्क्रॉल करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है. Skip Now पर क्लिक करें

2. अब अपना मोबाइल नंबर भरकर आगे के तीर(→) पर क्लिक करें। फिर मोबाइल पर आया OTP भरें।

3. अब KYC करने के लिए अपना आधार कार्ड भरें फिर Verify Now पर क्लिक करें ।

4. फिर से आपके मोबाइल पर OTP आएगा। इस OTP को भरकर Verify OTP पर क्लिक करें।

5. इसके बाद Have a Referral Code में 20801938 भरें जिसके बगल के update Now पर क्लिक करें।

6. अब pan card number और अपनी जन्म तिथि भरने के बाद Save & Continue पर क्लिक करें।

7. इसके बाद अगले पेज पर अपने बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code और अपना paytm नंबर भरकर Submit Details पर क्लिक करें।

8. अब आप अपने बैंक साथी एप्प के होम पेज पर पहुंच जायेंगे। यहां से आप बाएं तरफ ऊपर प्रोफाइल के icon पर क्लिक करें।

9. अब Personal पर क्लिक करें। यहां आप अपना इमेल आईडी और male या female में से कोई एक जेंडर चुनें और submit पर क्लिक करें।

10. इसके बाद आप Professional Details पर क्लिक करके अपनी वर्तमान नौकरी या पेशे से जुड़ी हुई जानकारी भरें और submit कर दें।

इस तरह आपकी आपकी KYC कम्पलीट हो जाएगी और बैंकसाथी में आपका अकाउंट भी खुल जायेगा ।

Banksathi App kya hai? Banksathi App से पैसे कैसे कमाए?

Banksathi app से पैसे कमाने के लिए आपको यहां 4 कैटेगरी मिलेगी। 1. Demat Account 2.Bank account, 3. Credit Line और 4. ITR & TAX

Banksathi Product List

प्रोडक्ट की लिस्ट समय के अनुसार बदलती है और नये प्रोडक्ट लिस्ट में आते हैं तथा कुछ प्रोडक्ट लिस्ट से बाहर भी होते रहते हैं खैर जब मै यह पोस्ट लिख रहा हूँ तब इतन प्रोडक्ट बैंकसाथी एप में मौजूद हैं.

Demat Account RsBank Accounts RsCredit lineRsITR & TAXRs
FundsIndia100Kotak 811 Savings Ac200Bajaj Emi Card200Tax2Win150
Jiffy650Indusind Savings Ac200Freecharge Pay Later350
Upstox Ac200Fi Money225Money Tap1800
ICICI Direct Markets App400NiyoX Savings Ac150Galaxy Card100
Asix Mutual Fund250Axis Savings Ac475Axis Bank Credit Card300
Paytm Money300Equitas Savings Ac150Bank of Baroda Credit Card350
Fisdom Demat4800Axis Bank Currect Ac600Indusind Bank Credit Card1000

किसी भी एक कैटेगरी का फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचकर आप Banksathi app से पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों, बेचने की बात सुनकर शायद आपको लग रहा होगा कि आपको फाइनेंशियल प्रोडक्ट कस्टमर को बेचने के बाद कस्टमर से पैसे लेने होंगे

जबकि ऐसा नहीं है। आपको बस कस्टमर को सही जानकारी देकर उसकी जरूरत के मुताबिक जो भी प्रोडक्ट सही हो उसको पहुँचाना होगा

सीधे शब्दों में कहूँ तो जब आप बैंकसाथी में मौजूद प्रोडक्ट की लिंक को किसी के साथ शेयर करते हैं और वो उस लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाकर इश्तेमाल करता है तो आपको पैसा आता है.

उदाहरण के तौर पर मान लीजिये किसी को Demat अकाउंट खुलना है तो आप तरह से पैसे कमाएंगे –

बैंकसाथी एप्प के होम पेज पर आपको Demat Account, Bank account, Credit Line और ITR & TAX देखने को मिलेगा।

आप Demat Account पर क्लिक करें। यहां आपको कई सारे Demat Account और उसे रेफर करने पर होने वाली कमाई भी देखने को मिलेगी।

आप यहां से जिस भी डीमैट अकाउंट को रेफर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको वहां कुछ terms और conditions पढ़ने के लिए मिलेगी, उसे जरूर पढ़ें।

अब Share पर क्लिक करके अपने कस्टमर को इसका लिंक भेजें। अगर कस्टमर आपके लिंक से demat account पर आईडी बना कर अपनी पहली ट्रेड पूरी कर लेता है तो आपको लगभग 10 दिनों के भीतर पैसे मिल जायेंगे।

ठीक इसी तरह से आप Bank account पर क्लिक करके, अपने कस्टमर को बैंक अकाउंट खोलने का लिंक भेज सकते हैं। अगर वह आपके लिंक से बैंक अकाउंट खोल लेता है तो आपको पैसे मिल जायेंगे।

दोस्तों इसी तरह से आप Credit Line में जाकर credit card शेयर कर सकते हैं और  ITR & TAX को भी शेयर कर सकते हैं. अब बात करते हैं कि Banksathi App से lifetime unlimited पैसे कैसे कमाए ?

Banksathi app से Lifetime Unlimited पैसे कैसे कमाए ?

बैंकसाथी में रेफर एंड एअर्न प्रोग्राम भी है जिसके जरिये आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हो. इस प्रोग्राम के तहत जब आप अपनी रेफरल लिंक से किसी को शेयर करते हो

और वह आपके रेफरल लिंक से Banksathi App में ज्वाइन होकर कमाई करता है तो उनकी कमाई का 10% आपको हमेशा मिलता रहगा ।

अगर आपका कस्टमर पूरे lifetime Banksathi app से earning करता है तो आपको भी पूरे lifetime उसकी earning का 10% मिलता रहेगा और इस तरह से आप बिना ज्यादा कुछ किए unlimited पैसे कमा सकते हैं।

Banksathi App का रेफरल लिंक शेयर करने के लिए होम पेज पर Refferal आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Refer Now पर क्लिक करके कस्टमर को Banksathi app का लिंक share कर सकते हैं।

BankSathi से पैसे कैसे Withdraw करें ?

BankSathi से पैसे Withdraw करने के लिए होम पेज पर सबसे ऊपर Withdraw Now पर क्लिक करें। अब यहां से आप Paytm transfer या Bank Transfer को चुनें। इसके बाद आप CONFIRM WITHDRAW पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपके पैसे चुने हुए बैंक अकाउंट या Paytm wallet में ट्रांसफर हो जायेंगे। नोट – प्रत्येक WITHDRAW की रकम का 5% TDS कटने के बाद बचे हुए पैसे आपके अकाउंट में जायेंगे।

BankSathi के प्रोडक्ट को कैसे प्रोमोट करें ?

किसी ऐसे इंसान को बैंकसाथी के Product को प्रोमोट करने में परेशानी हो सकती है जिसका कोई भी नेटवर्क न हो. ऐसे लोग अपने आस पास पडोसी या घर वालों को प्रोडक्ट सेल कर सकते हो.

अगर आपके पास कोई Youtube Channel, Facebook Page या Instagram Page है और उसमे अच्छे खासे फोल्लोवेर भी है तो आप आसानी से बैंकसाथी के प्रोडक्ट को आसानी से प्रोमोट कर सकते हो

BankSathi app FAQs in Hindi

प्रश्न: क्या BankSathi app Real App हैं?

उत्तर – जी हाँ, यह बिलकुल रियल एप्प है जो की आपको सच में पैसा देती है.

प्रश्न: क्या BankSathi app से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: जी हां दोस्तों BankSathi app से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं। बस इसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए तभी आप BankSathi app के financial products को बेच पाएंगे। इस ऐप के जरिए लोगों ने लाखों रुपए कमाए हैं।

प्रश्न: BankSathi app का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर: BankSathi app का कस्टमर केयर नंबर +91 7412-933-933 है। कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए सोमवार से शनिवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच ही फोन करें।

इसके अलावा आप बैंक साथी के कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करने के लिए इन्हें 24×7 support@banksathi.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

प्रश्न: बैंक साथी एप्प के फाउंडर कौन हैं?

उत्तर: बैंक साथी एप्प के फाउंडर Jitendra Dhaka, Sandeep Choudhary और former banker Himanshu Pujari जी हैं।

प्रश्न: बैंक साथी एप्प किस country (देश) की एप्लीकेशन है?

उत्तर: बैंक साथी एप्प India की एप्लीकेशन है।

अंतिम शब्द –

BankSathi App एक ऐसी एप्लिकेशन है जो Refer and Earn program पर काम करती है। इसमें आप डीमैट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंक अकाउंट आदि रेफर करके पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों हम आशा करते हैं कि Banksathi app kya hai ? और इससे पैसे कैसे कमाए ? आप अच्छे से समझ गए होंगे। फिर अगर आप हमसे बैंक साथी एप से जुड़ा कोई क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो अपना प्रश्न कमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.