Bajaj Finserv Company इंडिया की एक बड़ी फाइनेंस कंपनी है नाम तो आपने जरूर सुना होगा। यह एक Non – Banking Financial Services Company है । इस पोस्ट में हम Bajaj Finserv App के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की Bajaj Finserv App क्या है ? इश्तेमाल कैसे करें ? 200 रूपए कैशबैक कैसे लें ?
App Name | Bajaj Finserv App |
Download Link | Download |
Company Name | Bajaj Finserv Ltd. |
Total Download | 50 Million |
Size | 24 MB |
Table of Contents
Bajaj Finserv App क्या है ?
यह App, Bajaj Finserv Ltd. Company की App है। इस App के माध्यम से आप Bajaj की Services का लाभ ले सकते हो। इस App के माध्यम से Bajaj की इन services का लाभ ले सकते हैं
- EMI पर Shopping कर सकते हो।
- सभी तरह के Bill Payments & Recharge कर सकते हो ।
- Instant Loans और Cards प्रपात कर सकते हो।
- UPI के माध्यम से Transactions कर सकते हो।
- म्यूच्यूअल फण्ड, FD etc में इन्वेस्ट कर सकते हो और Insurance करवा सकते हो।
- हर खर्चे पर Exciting Rewards प्राप्त कर सकते हो।
गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 4.5 की रेटिंग मिली है और 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं
Bajaj Finserv App Download
- लिंक पर Click करें जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन होगा – Bajaj Finserv App Download
- Install पर क्लिक करें कुछ समय में App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी ।
Bajaj Finserv App Account कैसे बनाये ?
- App को Download करने के बाद Open करें
- अपना Mobile Number डालकर वेरीफाई करें
- सभी परमिशन को Allow करें जिसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा
अभी आपका अकाउंट पूरी तरह से नही खुला है Bajaj Finserv की सर्विसेज का लाभ लेने के लिए KYC कम्पलीट करनी होती है और बैंक डिटेल भी भरनी होती है। जब लोन या EMI के लिए अप्लाई करोगे तो KYC करने का विकल्प आ जायेगा ।
200 रूपए Cashback कैसे लें ?
Bajaj Finserv App का इश्तेमाल करके Recharge & Bill Payments करके 200 रूपए कैशबैक प्राप्त कर सकते हो यह App निम्न तरह से कैशबैक दे रही है जैसे
- Gas cylinder की बुकिंग पर 100 रूपए कैशबैक
- Electricity Bill पर 50 रूपए कैशबैक
- DTH Recharge पर 50 रूपए कैशबैक
- 25 Rs मोबाइल रिचार्ज पर
यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी 2023 तक वैध है। मिलने वाला कैशबैक बजाज वॉलेट में दिखाई देता है।
Bajaj Finserv App कैसे Use करें ?
इस एप को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है आइये जानते है इस एप को कैसे इश्तेमाल कर सकते हैं ?
1. Home – Home पर आपको App को इश्तेमाल करने के लगभग सभी मुख्या विकल्प मिल जायेंगे। Home पर आपको निम्न विकल्प मिलेंगे
- Bajaj Pay – इसमें UPI, Wallet, Passbook का विकल्प दिखाई देगा जिसका इश्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हो
- Bills & Recharge – यहाँ पर Mobile Recharge और Bill Payments के ढेरों विकल्प मिल जायेंगे
- Electronics On EMI – EMI पर Electronics खरीद सकते हो
- Insurance Bajar – Health, Car, Bik Wallet Care, Personal Accident Cover की सुविधा का लाभ सकते हैं
- Investment Bajar – Fixed Deposit, Mutual funds, SIP, SMS, ELSS में पैसे Invest कर सकते हो ।
- Products For You – इसमें आप पर्सनल लोन, Fixed Deposit, Co – Branded, EMI Network, Personal loan Flexi, Loan For Doctor, Business Loan, Helath Insurance etc जैसी सर्विसेज ले सकते हो ।
2. Rewards – इसमें आपको मिले Cashback, Coins, Vouchers और Rewards के बारे में जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही नये नये ऑफर्स, Gift Card, Vouchers, Discounts की जानकारी भी यही मिलेंगी
3. Offers – इसमें आपको Loan, Investment, Bajaj Mall, Card (Credit, EMI), Brand, Insurance और कई तरह के Offers की जानकारी दी जाती है ।
4. Account – यहाँ आप अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हो, अपनी प्रोफाइल को Edit कर सकते हो और बजाज की सर्विसेज से जुड़े सवाल के जवाब पा सकते हो ।
Related Post पढ़े
- Bharat Pe की 12% Club से 12% इंटरेस्ट रेट पर लोन कैसे लें ?
- Groww से Instant Loan कैसे लें ?
- Bajaj finance emi card online apply कैसे करें ? फायदे क्या है ?
Bajaj Finserv App में KYC कैसे करें ?
बजाज एप में जब आप Wallet को Setup करने के लिए Wallet पर क्लिक करेंगे तो KYC करने का विकल्प आयेगा । KYC कम्पलीट करने के लिए PAN Card होना जरूरी है। जरूरी डिटेल भरकर आप अपनी KYC कम्पलीट कर सकते हैं।
Bajaj Finserv की Famous Services
- Bajaj Insta EMI Card
- No Cost EMI Shopping
- Loan
- Fixed Deposit
- Insurance