यहां हमने Bajaj EMI Card क्या है, bajaj finance emi card online apply कैसे करें ? कार्ड बनवाने का eligibility criteria, fees, कार्ड एक्टिवेशन प्रोसेस आदि की विस्तृत जानकारी दी है।
इसलिए अगर आप भी 5 मिनट में अपना Bajaj Finserv Insta EMI Card बनाकर EMI पर चीजें खरीदना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट में मै bajaj finserv emi card details देने जा रहा हूँ अगर आप भी bajaj finance emi card की details चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
Bajaj EMI Card क्या है ?
Bajaj Finserv Insta EMI Card, एक ऐसा डिजिटल कार्ड है, जिसकी मदद से आप किसी भी चीज को EMI (किश्तों) पर खरीद सकते हैं।
यह कार्ड क्रेडिट कार्ड की तरह नहीं होता है कि इसे कहीं भी इस्तेमाल कर लें। इस कार्ड के जरिए आप सिर्फ EMI पर चीजें खरीद सकते हैं।
इस कार्ड को बड़ी आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और अप्लाई करने के बहुत ही जल्दी यह एक्टिवेट भी हो जाता है
What is the benefit of bajaj emi card (इसका इश्तेमाल करने का फायदा क्या है? )
- EMI at No cost – इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप No cost EMI पर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
- Up to 2 lakh finance – इस कार्ड पर आपको 2 लाख तक की फाइनेंस की सुविधा मिलती है।
- Favourite brands – इस कार्ड के जरिए आप 1 लाख से ज्यादा स्टोर पर शॉपिंग कर सकते हैं।
- Wide range of products – इस कार्ड के माध्यम से किसी भी कैटोगरी के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
- Offline Shopping – इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा आप ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
Bajaj emi card fees and charges क्या है ?
बजाज ईएमआई कार्ड पर 2 तरह के fees और charges लगते हैं –
1. Bajaj emi card joining fee
Bajaj Finserv Insta EMI Card लेने पर शुरुआत में ज्वाइनिंग फीस और टैक्स जोडकर कुल 530 रुपए लगते हैं।
2. Bajaj emi card annual charges
अगर आप एक साल में एक बार भी बजाज emi card का इस्तेमाल करके कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो कोई annual charges नहीं लगते हैं।
पर अगर आपने एक साल में एक बार भी Bajaj emi card का इस्तेमाल नहीं किया तो आपको 117 रुपए annual charges देने होंगें।
यानि की आपको प्रत्येक महीने पैसा नही देना है सिर्फ साल में ही पैसा देना है वो भी तब जब आप साल में एक भी रूपए की खरीदारी न करे तब
Bajaj EMI Card eligibility क्या है ?
Bajaj EMI Card अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्म योग्यता होनी चाहिए
- आपकी आयु 23 से 65 साल के बीच होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आपकी सेल्फी
- बैंक अकाउंट और IFSC कोड
Bajaj EMI card Apply करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
Bajaj Finserv Insta EMI Card अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट और IFSC नंबर
Apply for bajaj finance emi card
सबसे पहले Bajaj Finserv Insta EMI Card की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या लिंक पर क्लिक करे । इसके बाद नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें
Step1. अपना नाम भरें और मोबाइल नंबर भरकर Start Now पर क्लिक करना है ।

Step 2. अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि भरें और Apply Now पर क्लिक करें।

Step 3. मोबाइल नंबर पर आया OTP भरकर Submit OTP पर क्लिक करें।
Step 4. अपना जेंडर, नाम, पैन कार्ड नंबर, इमेल एड्रेस, और पिन कोड भरकर Proceed करें।

Step 5. इसके बाद अप्प्रोवे हुई कार्ड लिमिट दिखाई देगी जो की स्क्रीन पर कार्ड के उपर लिखी होगी । इसी पेज पर नीचे Proceed पर क्लिक करें।
Step 6. इसके बाद आधार कार्ड को वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरकर सेंड OTP पर क्लिक करें.
Step 7. इसके बाद आपके घर का एड्रेस आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा. अगर एड्रेस डिटेक्ट नही करता है तो आपको मैन्युअली भर देना है फिर इसके बाद Proceed Button पर क्लिक करना है.
Step 8. इसके बाद आपको 530 रूपए की Payment करनी होगी. Pay Now पर क्लिक करें और Gpay, UPI, Net Banking इत्यादि के जरिये 530 रूपए की पेमेंट कर दें.
पेमेंट करने के बाद अपने कार्ड को बैंक के साथ e-Mandate करना होता है जिसके बाद आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाता है. आप नीचे बताइए हुए तरीके से कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं.
Bajaj EMI card activation कैसे करें ?
Step 1. EMI card का Payment पूरा होने के बाद ACTIVATE NOW पर क्लिक करें।
Step 2. बैंक एकाउंट नंबर और IFSC code भरें और Submit करें।
Step 3. अगले पेज पर Debit card और disclaimer पर टिक (✓) करें और Submit करें।
Step 4. अगले Page पर नीचे बॉक्स को टिक (✓) करें और Submit करें।
Step 5. अपनी e-Mandate debit enrollment details को जांच लें। फिर नीचे बॉक्स पर टिक (✓) करने के बाद Proceed कर दें।
Step 6. आपके सामने जो पेज खुल कर आएगा उसमें अपनी डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरें और Make Payment पर क्लिक करें। आपको अपना कार्ड एक्टिवेट करने के लिए 1 रुपए की पेमेंट करनी होगी।
Step 7. OTP डालें और अगले पेज पर SUBMIT पर क्लिक करें।
अब आपका Bajaj EMI card activation प्रोसेस पूरा हो चुका है और आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड को देखने के लिए आपको Bajaj Finserv App डाउनलोड करना होगा
Bajaj finserv Insta emi card balance check कैसे करें ?
Bajaj Finserv insta emi card का balance check करने के लिए Bajaj Finserv App को डाउनलोड करें। – Click Here
अब अपना Bajaj finserv पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और send OTP करें। OTP submit करने के बाद ऐप के होम स्क्रीन पर Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर EMI Card पर क्लिक करें। यहां अपनी जन्म तिथि डाल कर सबमिट करें।
इसके बाद आपके सामने आपका Bajaj finserv insta emi card आ जायेगा। यहां से आप इस कार्ड की सारी जानकारी जैसे – बैलेंस, कार्ड नंबर आदि देख सकते हैं।
Bajaj EMI card से Mobile कैसे खरीदें
Bajaj EMI card से mobile खरीदने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें –
- Amazon या Flipkart जिस भी एप्लीकेशन से आपको मोबाइल खरीदना है, उसे open करें।
- अब अपना मनचाहा मोबाइल सर्च करके open करें।
- अब थोड़ा नीचे scroll करके देखें कि वह फोन No cost EMI पर उपलब्ध है या नहीं। अगर नीचे आपको No cost EMI लिखा हुआ मिलेगा तभी उसे आप Bajaj EMI card से खरीद पाएंगे।
- अगर मोबाइल No cost EMI पर उपलब्ध है तो Buy Now पर क्लिक करें।
- अब एड्रेस आदि डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट का पेज खुलने पर EMI को सिलेक्ट करें।
- अब Bajaj Finserv EMI पर क्लिक करें।
- अब अपनी Bajaj Finserv Insta EMI Card की सारी डिटेल्स भरें।
- फिर जितने महीने में आप EMI चुकाना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
- इसके बाद Order Now पर क्लिक कर दें।
- फिर मोबाइल नंबर पर आया OTP भरकर पेमेंट कन्फर्म कर दें।
इसके बाद आपका मोबाइल आपके घर आ जायेगा और हर महीने आपके अकाउंट से EMI की रकम कटने लगेगी।
अंतिम शब्द
Bajaj Finserv Insta EMI Card एक ऐसा डिजिटल कार्ड है, जिसकी मदद से आप किसी भी चीज को खरीदकर, उसकी कीमत को किश्तों में भुगतान कर सकते हैं।
तो दोस्तों हमें आशा है कि “bajaj finance emi card क्या है” Bajaj finance emi card online apply कैसे करें ? के इस आर्टिकल से आपको जरूर कुछ सीखने को मिला होगा। धन्यवाद।
Keywords
bajaj finance emi card apply online free, bajaj finserv emi card uses, what documents required for bajaj finance emi card, bajaj finance emi card apply online application form
Iska ye jo charge lagta hai. Ye har mahine ka hai ya ek saal ka hai.
एक साल का
इस से ज्यादा भी है क्या
कार्ड कैसे बनेगा
लिंक पर क्लिक करके कार्ड के लिए अप्लाई करो प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद कार्ड घर पर डिलीवर हो जायेगा