Axis Direct Refer and earn Program, Get 500 Rs /Refer

axis direct refer and earn
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपका Axis Direct में अकाउंट है तो आप Refer and earn Program के जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो, इसमें आप पर रेफ़र 500 Rs कमा सकते हो.

इस पोस्ट के जरिये मै आपको Axis Direct Refer and earn Program के बारे में सारी जानकरी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते है इस पप्रोग्राम के बारे में

Axis Direct क्या है ?

Axis Direct, Axis Bank की एक साखा है जिसमे आप Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कर सकते हो.

इसमें अकाउंट ओपनिंग और अकाउंट क्लोजिंग का कोई चार्ज नही देना होता है. इसमें Annual Maintenance Charge चार्ज axis bank कस्टमर के लिए 750 रूपए है (पहले साल 0 रूपए है)

Axis Direct Refer and earn Program क्या है ?

  • पर रेफ़र 500 रूपए
  • 10 % ब्रोकरेज
  • कस्टमर को भी 500 रूपए ब्रोकरेज कैशबैक

इस प्रोग्राम के तहत Axis Direct को रेफ़र करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है. Axis Direct पर रेफ़र पर 500 रूपए देता है इसके साथ ही 10% ब्रोकरेज कमीशन भी देता है.

जब आप Axis Direct एप में अकाउंट बनाकर अपनी लिंक से किसी को रेफ़र करते हो और कोई आपकी लिंक से Axis Direct एप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाकर पहला ट्रेड करता है तो आपको पैसा मिलता है.

इसके अलावा आपकी रेफरल लिंक से अकाउंट खोलने पर क्लाइंट को भी 500 रूपए ब्रोकरेज कैशबैक मिलेगा. यानि खाता खोलने और खुलवाने वाले दोनों को 500 रूपए मिलेंगे.

इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को Axis Direct में अपने लिंक अकाउंट खुलवा के ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो.

Refer and Earn से सम्बंधित दूसरी पोस्ट

Axis Direct Refer कैसे करें ?

किसी को रेफ़र करना बहुत ही आसान है. रेफ़र करने के लिए आपके पास अपनी रेफरल लिंक होनी चाहिए. रेफरल लिंक बनाने के लिए लिंक पर क्लिक करना है – क्लिक हियर

जिसके बाद आप Axis Direct की website पर चले जायेंगे. website पर जाकर नीचे स्क्रॉल करना है फिर Enter Client Code में अपनी Client ID डालनी है फिर Create Now पर क्लिक करना है.

जिसके बाद आपकी रेफरल लिंक बनकर तैयार हो जाएगी. Client ID आपको अपने Axis Direct App में मिल जाएगी.

Axis Direct Refer And Earn Terms and Conditions क्या है ?

1. कोई भी एम्प्लोय जो ASL /Axis Bank या ASL/Axis Bank के किसी भी associate/group से हो रेफ़र and यर्न प्रोग्राम का लाभ नही ले सकता है.

2. रेफ़र and एअर्न का लाभ लेने के लिए रेफ़र किये हुए कस्टमर को T + 1 Month में Axis Direct में अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग का प्रोसेस कम्पलीट करना होगा.

3. रेफ़र करने के बाद कस्टमर का सफलतापूर्वक अकाउंट खुलने के बाद आपको T + 2 Month के अन्दर अपना Referral Reward प्राप्त हो जायेगा

4. यदि रेफ़र किये क्लाइंट पहले ही Axis Direct के डाटाबेस में रजिस्टर्ड है तो यहाँ आपको उससे रेफ़र and एअर्न प्रोग्राम का लाभ नही मिलेगा

5. रेफ़र करने की कोई भी लिमिट नही है आप जितने चाहे उतने लोगों को Axis Direct App रेफ़र कर सकते हो और अकाउंट खुल्वाके पैसे कमा सकते हो.

Axis Direct से Refer किये हुए पैसे Withdraw कैसे करें ?

पैसे निकालना काफी आसान है. Axis Direct से रेफ़र किये हुए पैसे को निकालने के लिए आपको इस एप को इश्तेमाल करना होगा. इसमें कम से कम एक ट्रेड या इन्वेटमेंट करना होगा.

इसके बाद आप कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. पैसे आसानी से आपके बैंक में ट्रान्सफर हो जाते हैं.

अंतिम शब्द – उम्मीद है आपको Axis Direct Refer and earn Program के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की पोस्ट के लिए website पर विजिट करते रहें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.