Axis bank Credit card apply कैसे करें ? फायदे क्या है ?

इस पोस्ट में माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि Axis Bank Credit Card क्या है, कैसे बनाएं, Eligibility Criteria, जरूरी डॉक्यूमेंट, क्रेडिट कार्ड के चार्जेज, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मैथड आदि ।

इसलिए अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो पोस्ट को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या है ?

Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसके माध्यम से अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं, तो भी क्रेडिट पर आधारित ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर जब आप कोई सामान खरीदते हैं और क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को तुरंत पैसे मिल जाते हैं लेकिन आपके अकाउंट से तुरंत पैसे नहीं कटते हैं।

असल में यह पैसे आपको बैंक उधार देती है और निश्चित समय के बाद आपको यह पैसे बैंक को ब्याज के साथ लिए हुए पैसे चुकाने भी पड़ते हैं। अब बात करते हैं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में ।

Axis Bank Credit Card क्या है?

एक्सिस बैंक देश में अग्रणी क्रेडिट कार्ड प्रदाता है। एक्सिस बैंक अपने कस्टमर और जो कस्टमर नही है उनको भी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने की सुविधा देता है.

इस बैंक द्वारा दिए जाने वाले कुछ शीर्ष क्रेडिट कार्ड में एक्सिस ऐस क्रेडिट कार्ड, एक्सिस माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस नियो क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।

इन क्रेडिट कार्ड से आप कई श्रेणियों में अपनी खरीदारी और खर्च पर रिवॉर्ड और कैशबैक कमा सकते हैं। सभी शीर्ष एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड देखें और अपनी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त कार्ड चुने

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए विस्तृत सुविधाओं और लाभों के बारे में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें। तभी आप सारी चीजें अच्छे स समझ पाएंगे

Credit Card Joining Fees CategoryApply Link
Flipkart Axis Bank Credit CardRs. 500ShoppingClick Here
Axis Bank Prime Platinum Credit CardNILClick Here
Axis Bank MY Zone Credit CardRs. 500Click Here
Axis Bank Neo Credit CardRs.250Click Here
IndianOil Axis Bank Credit CardRs. 500Click Here
Axis Bank Privilege Credit CardClick Here
Axis Bank Select Credit CardClick Here
Axis Bank Pride Platinum Credit CardClick Here
Axis Bank Reserve Credit CardClick Here
Axis Bank ACE Credit CardClick Here

क्रेडिट कार्ड की Credit Limit क्या होती है ?

हर एक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट होती है। किसी भी व्यक्ति को मिलने वाली क्रेडिट लिमिट 2 बातों पर निर्भर करती है

  1. क्रेडिट कार्ड का टाइप
  2. उस व्यक्ति की वार्षिक कमाई और सिबिल स्कोर

जैसे- अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card लेते हैं तो 25,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है। आप अपनी क्रेडिट लिमिट से ज्यादा का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से नहीं कर सकते हैं।

Axis bank credit card के फायदे

एक्सिस बैंक लोगों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाता है और इन अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग बहुत से फायदे होते हैं।

इन सभी में जो सबसे बड़ा फायदा होता है, वह है कैशबैक। जी हां दोस्तों, Axis bank का क्रेडिट कार्ड आपको वास्तविक पैसे कैशबैक में देता है। जो अकसर दूसरी कंपनियां नहीं देती हैं।

दूसरी कंपनियां अक्सर पॉइंट्स के रुपए में कैशबैक देती हैं, जिन्हें खर्च करने के लिए कोई ना कोई शर्त जरूर होती है। पर Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से मिले Real cashback को आप जहां चाहे वहां खर्च कर सकते हैं।

Axis Bank Credit Card के कुछ स्पेशल फायदे –

  • Flipkart Axis Bank Credit Card से शॉपिंग करने पर 5% का कैशबैक मिलता है।
  • साथ ही कार्ड एक्टिवेट हो जाने के बाद 1000 रूपये का अलग से लाभ मिलता है।
  • Axis Bank Neo Credit Card पर 250 रुपए के अमेजॉन और ग्रोफर गिफ्ट वाउचर मिलते हैं।
  • Axis Bank MY Zone Credit Card पर Swiggy पर 40% off मिलता है
  • Sony liv का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

इसके साथ ही लगभग सभी Axis Bank के क्रेडिट कार्ड में आपको ये common फायदे देखने को मिलते हैं –

  • EDGE रिवार्ड पॉइंट्स
  • मूवी टिकट पर डिस्काउंट
  • Complimentary फ्लाइट टिकट
  • एयरपोर्ट लाउंज में जाने की अनुमति(Access)
  • Fuel पर खर्च होने वाले extra पैसों में छूट
  • Zomato, Swiggy और अन्य रेस्टोरेंट से खाना मंगाने पर डिस्काउंट
  • होटल में रूम बुक करने पर डिस्काउंट

Axis Bank Credit Card Charges

Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए ज्वाइनिंग फीस 500+GST और सालाना फीस 500+GST लगता है। अगर आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड से 2,00,000 से ज्यादा का खर्च करते हैं, तो सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।

इसके अलावा, Axis Bank के अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड की अलग-अलग ज्वाइनिंग फीस और वार्षिक फीस है। जैसे   किसी क्रेडिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग फीस 250+GST और सालाना फीस 250 + GST लगता है तो किसी क्रेडिट कार्ड के लिए ज्वाइंगिंग फीस शून्य रुपए हैं।

आप जब क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तब आपको, अपने चुने हुए क्रेडिट कार्ड के अनुसार ज्वाइनिंग फीस और सालाना फीस देखने को मिलेगी।

Axis Bank Credit Card Eligibility

Axis Bank Credit Card अप्लाई करने के लिए आपमें ये योग्यताएं होनी चाहिए –

  • आपकी उम्र कम से कम 25 years से 70 years के बीच होनी चाहिए।
  • आप जॉब या बिजनेस करते होने चाहिए।
  • सैलरी 30,000 (नौकरी वालों के लिए ) और 5.4 LPA (सेल्फ एम्प्लोय के लिए )
  • क्रेडिट स्कोर : 650+
  • इंडिया में किसी भी जगह के होने चाहिए जहाँ एक्सिस बैंक की सर्विस उपलब्ध हो

Important Documents

  • PAN Card
  • Aadhar Card

Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

एक्सिस बैंक में जिन लोगों का पहले से एकाउंट है यानी Axis Bank Customer के लिए Axis Bank Credit Card अप्लाई करने का तरीका अलग है।

जबकि ऐसे लोग जिनका एक्सिस बैंक में एकाउंट नहीं है यानी Non Axis Bank Customer के लिए Axis Bank Credit Card को अप्लाई करने का तरीका थोड़ा अलग है।

आइए जानते हैं दोनों के बारे में –

1. Non Axis Bank Customer क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Step 1. Axis Bank Credit Card अप्लाई करने के लिए आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करें फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID और Pin Code भरकर Start Now पर क्लिक करें ।

Axis Bank Credit Card Apply

Step 2. इसके बाद स्क्रीन पर Are You an Existing Axis Bank Customer लिखा हुआ दिखाई देगा की चूँकि आप एक्सिस बैंक के कस्टमर नही है तो NO पर क्लिक करें ।

Step 3. No पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, एड्रेस का पिनकोड और सालाना income भरकर Next करें।

Note – अगर आप self employed हैं तो आपकी सालाना income 3.5 लाख से कम नहीं होनी चाहिए।

Step 4. अगले पेज पर मोबाइल पर आया ओटीपी भरकर नीचे के बॉक्स को चेक(✓) करें और Next करें। फिर I Agree पर क्लिक करें।

Step 5. अगले पेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें जैसे – अपना नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, माता का नाम, जेंडर, एड्रेस, पिन कोड, सिटी, एजुकेशन क्वालिफिकेशन इत्यादि फिर Next करें।

Step 6. अगले पेज पर अपने व्यवसाय या नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी भरें और Next करें। Nature of Employment में Salaried या Self Employed सेलेक्ट करें

Salaried सेलेक्ट करने पर निम्न प्रकार से आप्शन दिखाई देंगे

  • Net Annual Income में अपनी सालाना आय सलेक्ट करें
  • Type of Industry में आप जिस भी इंडस्ट्री में काम करते हैं वो Select करना है
  • Current organization Name में आप जिस कम्पनी में काम करते हैं उसका नाम डालना है
  • Tenure In Current Job में जितने साल से काम कर रहे हैं वो भरना है
  • Total Work experience में जितने वर्ष का अनुभव हो वो भरना है.

Step 7. फिर अगले पेज पर आपके डाटा के अनुसार क्रेडिट कार्ड की फोटो दिखाई देंगी अगर आप उनमे से किसी कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अप्लाई पर क्लिक कर सकते हैं

Step 8. इसके बाद Submit पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा कि आपका क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो चुका है और आपको एप्लीकेशन आईडी भी मिल जायेगा।

Step 9. इसके बाद 24 घंटे के अन्दर आपको कॉल आयेगा की आपका एप्लीकेशन रिव्यु में है या फिर कार्ड को Approve करने के लिए सैलरी प्रूफ भी माँगा जा सकता है

कार्ड अप्प्रोवे होने के बाद 5 से 7 दिनों बाद आपका क्रेडिट कार्ड डाले गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

2. Axis Bank Customer क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Step 1. Axis Bank Credit Card अप्लाई करने के लिए आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करें फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID और Pin Code भरकर Start Now पर क्लिक करें ।

Axis Bank Credit Card Apply

Step 2. इसके बाद स्क्रीन पर Are You an Existing Axis Bank Customer लिखा हुआ दिखाई देगा की अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर है तो Yes पर क्लिक करें ।

स्टेप 3 – इसके बाद अपना बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, डेट ऑफर बिर्थ और PAN Card नंबर भरना है फिर Next पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 – अगले पेज पर मोबाइल पर आया ओटीपी भरकर नीचे के बॉक्स को चेक(✓) करें और Next करें। फिर I Agree पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – इसके बाद बैंक आपका में जो भी नाम होगा वो सारी जानकारी आटोमेटिक भर जाएगी. इसके बाद आगे का प्रोसेस उपर बताये गये Step 5 के बाद स्टेप के अनुसार ही करना है.

Axis Bank App के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Step 1. Axis Bank Customer क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए Axis Bank की ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर लें और उसमें अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें।

अगर आपको Axis Bank के एप में login करने नहीं आता तो आप हमारा Axis Bank से जुड़ा पिछला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Step 2. इसके बाद लेफ्ट साइड ऊपर तीन लाइनों पर क्लिक करने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।

Step 3. अब Credit Card पर क्लिक करें।

Step 4. अब आपने, अपने Axis बैंक एकाउंट में जो एड्रेस दिया होगा वह दिखने लगेगा। अगर इसी एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो नीचे Yes करें।

इसके बाद एड्रेस type सिलेक्ट करके Confirm कर दें। No करके अपना मनचाहा एड्रेस भी भर सकते हैं और फिर Confirm करें।

Step 5. अगले पेज पर सामने क्रेडिट कार्ड का नाम लिखा होगा। अगर आप किसी दूसरे टाइप का क्रेडिट कार्ड  मंगवाना चाहते हैं तो पेंसिल के निशान पर क्लिक करके अपना मनपसंद क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट कर लें।

क्रेडिट कार्ड के नीचे आपकी व्यक्तिगत जानकारी लिखी हुई आ जायेगी, उसे चेक कर लें। अगर कुछ बदलाव करना हो तो पेंसिल के निशान पर क्लिक करके बदलाव करें।

इसके बाद नीचे पहले बॉक्स से सही का निशान हटा दें और दूसरे बॉक्स पर सही का निशान लगा रहने दें और Confirm details पर क्लिक करें।

Step 6. अगले पेज पर Auto Debit Payment को सेट करना होगा। इसे सेट करने के बाद जब भी आपके credit card की billing cycle पूरी होगी तब अपने आप आपके Axis Bank account से पैसे कट जायेंगे। इसके लिए Total Amount due पर चेक(✓) करें और Confirm करें।

अगर Auto Debit नहीं करना चाहते तो I don’t want to opt for Auto Debit पर क्लिक करें। अब फिर से अगले पेज पर अपना एड्रेस चेक करके  Confirm पर क्लिक करें।

Step 7. अगले पेज पर अपनी जॉब या बिजनेस से जुड़ी डिटेल्स को चेक करें और Confirm पर क्लिक करें।

Step 8. इसके बाद Terms & Conditions के पेज पर I Agree को क्लिक करें।

इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा कि आपका क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो चुका है और आपको एप्लीकेशन आईडी भी मिल जायेगा।

NOTE – 5 से 7 दिनों बाद आपका क्रेडिट कार्ड डाले गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

Axis Bank Credit Card Billing Cycle

प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की एक Billing Cycle Date होती है, उस दिन आपका जितना भी क्रेडिट कार्ड का Bill आया होगा, उसे आपके बैंक एकाउंट से काट लिया जाएगा या बिल पेमेंट के लिए मैसेज आएगा।

Axis Bank के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड की Billing Cycle की संभावित तारीख –

  1. Miles & More Card – प्रत्येक महीने की 25 तारीख
  2. Vistara Card – प्रत्येक महीने की 22 तारीख 
  3. Signature Card – प्रत्येक महीने की 18 तारीख 
  4. Ace Credit Card – प्रत्येक महीने की 15 तारीख 
  5. Axis Bank Freecharge Plus Credit Card – प्रत्येक महीने की 12 तारीख
  6. Other Cards – प्रत्येक महीने की 1st, 12th, 13th, 15th, 20th, 22nd और 25th तारीख।

Axis Bank Credit Card Interest Rate

अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको जितनी भी क्रेडिट लिमिट मिलेगी, उस पर ब्याज देना होगा।

Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.6% interest rate लगता है। अगर बात सालाना इंटरेस्ट रेट की हो तो, 52.86% सालाना ब्याज लगता है।

आप Axis Bank के Credit Card EMI calculator की मदद से अपने लोन के अमाउंट पर लगने वाले ब्याज की exact रकम को पता कर सकते हैं।

Axis bank Credit Card Payment कैसे करें ?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय Auto debit नहीं सिलेक्ट किया होगा तो जब आपकी billing cycle पूरी होगी तो उस दिन आपको अपने Credit Card bill की Payment करनी होगी।

Axis bank के Credit Card की ऑनलाइन Bill Payment कई तरीकों से कर सकते हैं जैसे –

  • Axis Bank app
  • UPI apps
  • SMS

एक्सिस बैंक एप से Credit Card की Payment कैसे करें ?

  1. Axis Bank app में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से login करें।
  2. होम पेज पर Credit Card पर क्लिक करके अपनी Due payment चेक कर लें।
  3. इसके बाद वापस होम पेज पर आकर Pay my dues पर क्लिक करें।
  4. नीचे स्क्रॉल करके Total due या minimum due में से कोई एक सिलेक्ट करें।
  5. फिर नीचे amount डालें।
  6. एक्सिस बैंक अकाउंट से पेमेंट करने के लिए Axis Bank को सिलेक्ट करें।
  7. दूसरे बैंक अकाउंट से पेमेंट के लिए Other bank पर क्लिक करें और Pay पर क्लिक करें।
  8. अगले पेज पर Confirm पर क्लिक करें।
  9. फिर अगले पेज पर डेबिट कार्ड पर क्लिक करें
  10. अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरे और pay पर क्लिक करें।
  11. इस तरह से आपका Credit Card Payment हो जायेगा।

UPI Apps से Credit Card की Payment कैसे करें ?

लगभग सभी UPI Payments Apps जैसे – फोन पे, गूगल पे, अमेजॉन पे और पेटीएम आदि में क्रेडिट कार्ड की पेमेंट का आप्शन दिया होता है.

  • UPI apps से Credit Card Payment करने के लिए App open करें।
  • फिर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • अब अपने Axis bank की Credit card की सारी डिटेल्स भरें और पे कर दें।

Axis Bank Credit Card Costumer Care Number

अगर आपको Axis Bank Credit Card से जुड़ी कोई दिक्कत आती है तो Axis Bank के Customer Care Number +91-1860-419-5555 पर फोन करके सारी जानकारी ले सकते हैं।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में Axis Bank Credit Card से जुड़ी जानकारी विस्तार में दी गई है। उम्मीद करता हूँ Axis Bank Credit Card के बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Axis Bank Credit Card क्या है और इसके क्या फायदे हैं.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page