Axis Bank इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है जो को अपने उपभोक्ताओ को फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करता है. अगर आप Axis Bank में खाता खोलने की सोच रहे थे तो अब आप घर बैठे खाता खोल सकते हैं.
इस पोस्ट में मै बताने जा रहा हूँ की Axis Bank Digital Savings Account क्या है ? खाता कैसे खोलें ? KYC कैसे करें ? और इसके क्या फायदे हैं? बैंक से जुड़ी जानकारी के लिए step by step आर्टिकल को आगे पढ़ें।
Axis Bank Digital Savings Account क्या है ?
जैसा की नाम से पता चल जाता है Axis Bank Digital Savings Account एक तरह का डिजिटल सेविंग्स अकाउंट ही है. चूँकि यह डिजिटल खाता है इसलिए आप इसे घर बैठे खुलवा सकते हैं.
एक्सिस बैंक डिजिटल बचत खाता खुलवाने के लिए किसी भी प्रकार की पेपर वर्क की जरूरत नही पडती है इसको आप अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन खुलवा सकते हैं और लाभ ले सकते हैं.
Axis Bank में तकरीबन 6 टाइप के Digital Savings Account हैं जो की अलग अलग सुविधा प्रदान करते हैं आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी में भी खाता खुलवा सकते हैं. खाते के प्रकार इस तरह से हैं
- Easy Access Savings Account
- Prime Savings Account
- Liberty Savings Account
- Prestige Savings Account
- Priority Savings Account
- Burgundy Savings Account
इस बैंक में घर बैठे खाता खुलवाने के लिए कुछ जरूरी जानकारी भरनी होती है और KYC कम्पलीट करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाता है. Axis Bank Digital Savings Account खोलने के कई सारे फायदे भी है ।
Axis Bank Savings Account के फायदे ?
Axis Bank में खता खोलने पर कैशबैक की भरमार देखने को मिलेगी. इसमें अमेज़न आर फ्लिप्कार्ट पर 10% तक कैशबैक दिया जा रहा हैं.
10% cashback on Amazon & Flipkart- एक्सिस बैंक सेविंग्स एकाउंट से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने पर 10% कैशबैक मिलता है।
1% cashback on all online spend- एक्सिस सेविंग्स बैंक एकाउंट से पेमेंट करने पर सभी ऑनलाइन खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है।
5-45% कैशबैक on 30+ other major brands via GRAB DEALS – यानि मेजर ब्रांड की GRAB DEALS पर 5-45% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
250+ services- Axis bank की तरफ से 250 से भी अधिक ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं मिलती हैं। जिनका आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं.
E debit card- बैंक अकाउंट खुलते ही तुरंत e – Visa debit कार्ड मिल जाता है जिसका कहीं भी इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।
यहाँ पर बताये गये फायदे सभी टाइप के अकाउंट के लिए कॉमन है बाकि अलग अलग सेविंग्स अकाउंट में और भी कई सारे फायदे देखने को मिलेंगे.
Axis Bank Savings account के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इन्टरनेट कनेक्शन
Aaccount Opening Fees and Maintaining Charges
Axis Bank में Savings account खोलने के लिए आपको 590 रुपए चुकाने होंगे। यह कोई जीरो बैलेंस सेविंग्स खाता नही है अकाउंट मेंटेन रखने के लिए निश्चित राशी होनी चाहिए
अगर आप Easy Access Savings Account खोलते हैं तो कुछ इस प्रकार से आपको अकाउंट मेंटेनेंस बैलेंस रहेगी जिसको नीचे देख सकते हैं।
इसमें अगर आप rural area के ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको अपने अकाउंट में कम से कम 2500 रुपए Maintain करके रखने होंगे।
अगर आप semi rural area के ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको अपने अकाउंट में कम से कम 5000 रुपए Maintain करके रखने होंगे।
अगर आप शहर के ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको अपने अकाउंट में कम से कम 10,000 रुपए Maintain करके रखने होंगे।
नोट – सभी प्रकार के चार्जेज और अकाउंट मेंटेनेंस बैलेंस के बारे जानने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं – क्लिक हियर
Axis Bank Digital Savings Account कैसे खोले ?
Axis Bank savings account खोलने के नीचे बताए गए steps को करें –
Step 1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद नाम और मोबाइल नंबर, Email ID और Pincode भरकर Continue पर क्लिक करें
Open Axis Bank Savings Account
Step 2. अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Open Now पर क्लिक करें। Location को Allow करें फिर Continue पर क्लिक करें।

Step 3. अब पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरें। फिर बॉक्स को चेक(✓) करें तथा Proceed पर क्लिक करें।
Step 4. I Agree पर क्लिक करें। मोबाइल पर आया OTP भरकर, Confirm OTP पर क्लिक करें।
Step 5. Set up your Account के पेज पर Personal के सामने के + पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी भरें और Save कर दें।
Step 6. Family के सामने के + पर क्लिक करके अपने माता, पिता का नाम भरें. Add nominee पर क्लिक करके, जिसे आप nominee बनाना चाहते हैं, उसकी जानकारी भरें। अंत में Save करें।
Step 7. Address के सामने के + पर क्लिक करने के बाद अपना permanent address भरें। अगर आपका permanent address और कम्युनिकेशन एड्रेस एक ही है तो Yes पर क्लिक करें।
Step 8. इसके बाद आप उस ब्रांच को सिलेक्ट करें, जिसमें अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। इसके बाद Save कर दें।
Step 9. कम्युनिकेशन एड्रेस वह एड्रेस होता है, जहां आप अपना पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड आदि को पोस्ट के माध्यम से मंगा सकते हैं।
Step 10. अब अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और केवल भारत में ही tax भुगतान करते हैं तो Yes पर क्लिक करें। इसके बाद Review and Proceed पर क्लिक करें।
Step 11. अब अपनी सारी जानकारी को चेक करने के बाद Proceed पर क्लिक करें। अब आपको KYC के लिए Video call करना होगा।
Axis Bank Savings account Video KYC कैसे करें ?
ऊपर बताई गए steps को फॉलो करके आप सीधे Video KYC वाले पेज पर पहुंच जायेंगे। वीडियो KYC से पहले अपने पास पैन कार्ड रख लें इसके बाद ये स्टेप्स फॉलो करें –
Step 1 – सामने दिख रहे छोटे बॉक्स को चेक(✓) करें। फिर Check Agent Availability पर क्लिक करें। अब Proceed पर क्लिक करें।
Step 2. अब Allow पर क्लिक करके Click here to start your Video KYC पर क्लिक करें। अब वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी।
Step 3 – वीडियो कॉल के दौरान personal verification के लिए बैंक का एजेंट आपसे कुछ जानकारी पूछेगा जैसे – आपके माता-पिता का नाम।
Step 4 – वीडियो KYC के दौरान एजेंट द्वारा पैन कार्ड मागने पर कैमरे के सामने पैन कार्ड दिखा देना है इसके अलावा वीडियो कॉल के दौरान ही आपकी फोटो क्लिक की जाएगी। Video KYC पूरी हो जायेगी और कॉल कट जायेगा।
Debit Card एक्टिवेट कैसे करें ?
Video KYC पूरी होने के बाद आपके सामने अपने-आप अगला पेज खुल जायेगा जहां आपको अपना e-debit card दिखाई देगा।
इसके बाद Debit card को एक्टिवेट करने के steps –
Step 1. डेबिट कार्ड की फोटो के नीचे अपना नाम भरें।
Step 2. अब Add debit card charges for now पर क्लिक करें।
Step 3. फिर नीचे दिख रहे बॉक्स को चेक (✓) करें और Add ₹590 पर क्लिक करें।
Step 4. अगले पेज पर कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से 590 रुपए की पेमेंट कर दें।
बस पेमेंट करते ही आपका Axis Bank savings account का डेबिट कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा और आपको अगले पेज पर आपके डेबिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी दिखने लगेगी।
यहीं से Set Pin पर क्लिक करके आप अपने डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते हैं। अकाउंट खुलने के 7 से 10 दिन बाद आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर आपका Axis savings bank account का डेबिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से पहुंच जाएगा।
Axis Bank App Download and Login process
अपने Axis Bank सेविंग्स अकाउंट की सारी सुविधाओं का लाभ एक ही जगह से उठाने के लिए Axis Bank की एप डाउनलोड करें। App में ही आप बैंक खाता संख्या और बैंक बैलेंस देख सकते हैं.
Step 1. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से “Axis Mobile – Fund Transfer, UPI, Recharge & Payment” एप डाउनलोड करें।
Step 2. एप डाउनलोड करके open करें। फिर Skip करें। फिर Login पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद Axis Bank account में जो नंबर दिया है, उसी sim को सिलेक्ट करें और Continue करें।
Step 4. अब अपना नाम डालें और Mpin create करें।
Step 5. अब नीचे बॉक्स को चेक(✓) करके अपना फिंगरप्रिंट सेट करें और Proceed करें। Skip for now पर टैप करें।
Step 6. इसके बाद Debit Card पर क्लिक करके अपना Axis Bank के डेबिट कार्ड की सारी जानकारी भरें और Continue करें।
Step 7. अगले पेज पर अपना Mpin फिर से डालें। अब बस आप Axis Bank को इश्तेमाल करने के लिए तैयार हैं
इसके बाद आप इस एप के होम पेज पर पहुंच जायेंगे जहां से आप अपने Axis Bank savings bank account की सभी सुविधाओं का use कर पाएंगे।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने Axis Bank Digital Savings Account क्या है, खाता कैसे खोलें, वीडियो KYC कैसे करें, Axis bank debit card कैसे एक्टिवेट करें आदि की विस्तार से इनफॉर्मेशन दी है।
उम्मीद करता हूँ आपको दी गयी सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. अगर आप जीरो बैलेंस डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खुलना चाहते हैं kotak 811 या Jupiter में खुला सकते हैं
Jupiter App, federal bank से समन्धित है. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं तथा अपने जरूरत के हिसाब से खाता खुलवा सकते हैं.
Is tarah ka account kisi aur bank me bhi hota hai kya.
हाँ आप जीरो बैलेंस पर कोटक 811 में और Jupter App जो फ़ेडरल बैंक का है उस पर खाता खुला सकते हो