Apna Jobs app क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें पूरी जानकरी

apna job app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

apna app kya hai – गूगल प्ले स्टोर पर काफी जॉब एप्प मौजूद है इन्ही एप्प में Apna जॉब एप्लीकेशन लोगों के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हो रहा है. इस आर्टिकल में हम अपना जॉब एप्प के बारे में बात करने जा रहा हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं Apna Job app kya hai ? या apna app kya hai और यह एप्प बाकि दूसरी जॉब एप्प से किस प्रकार अच्छी है तो मै इसी के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ?

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको अपना जॉब के बारे में पूरी जानकरी दूंगा की जिससे आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाये तो आइये जानते हैं इस एप्प के बारे में

Apna Jobs App क्या है? Apna app kya hai ?

Apna App एक जॉब एप्प है जिससे आप अपनी क्षेत्र में उपस्थित जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो और इंटरव्यू देकर अपने मनमुताबिक जॉब प् सकते हो.

अपना एप्प की तरह बहुत ही एप्प गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जैसे Waah jobs, Workex Job, Workindia app, Kormo Job app इत्यादि

यह एप्प 100% भारतीय एप्प है जिसके फाउंडर Nirmit Parikh हैं जो की कोलकाता के रहने वाले हैं इन्होने पोस्ट ग्रेजुएट किया है आप इनकी linkedin Profile को यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं

इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 10 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हो चुके हैं एप्प का साइज़ 17 MB हैं.

Apna Job app को डाउनलोड कैसे करें?

एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Apna type करना है इसके बाद यह एप्प आपके सामने आ जाएगी

एप्प को डाउनलोड करने के लिए Install का बटन दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो. इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो.

अपना जॉब एप्प में अकाउंट कैसे बनाये ?

अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए. एप्प को ओपन करने बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई करें

1 इसके बाद आपको अपना विसिटिंग कार्ड बनाने के लिए कहा जायेगा जिसके लिए Let’s go बटन पर क्लिक करना है.

2. अपना नाम, शहर का नाम और Gender भरें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे

3. इंग्लिश भाषा को सेलेक्ट करें. इंग्लिश की कम जानकारी होने पर Thoda English पर क्लिक करें अथवा English पर क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करें

4. अगले स्टेप में आपसे Work Experience के बारे में पूछा जायेगा. Experience होने पर Yes पर क्लिक करे अथवा No पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करें

5. जॉब की 4 केटेगरी को सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें

6. अब आपको अपनी फोटो लगनी है जिसके लिए आप Gallery या फिर Camera का आप्शन चुन सकते हैं. फोटो लगाने के बाद done पर क्लिक करें

जब आप Done पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट बन जाता है और यह एप्प ओपन हो जाती है. ये सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट Apna job App पर बन जायेगा.

Apna app kya hai ? Apna job App के Feature

अपना जॉब में काफी सारे फीचर दिए गये हैं जो की इसको बाकी जॉब एप्प से अलग बनाती है आइये जानते हैं.

Notification Alert – जब कोई भी आपकी प्रोफाइल को अपना एप्प पर देखेगा तो आपको इसका notification आ जायेगा जिससे आप जान जायेंगे की आपकी प्रोफाइल कौन देख रहा है या कितने लोगों ने देखी है

Groups – इस एप्प में ग्रुप का भी फीचर है. एप्प में अलग अलग केटेगरी के कई ग्रुप बने हुए है आप किसी भी केटेगरी के ग्रुप में जुड़ सकते हो और उसमे पोस्ट कर सकते हो या ग्रुप के मेम्बर से चैट कर सकते हो

जब आप आना एप्प ज्वाइन करते हो तो आप अपने आप निम्न ग्रुप से जुड़ जाते हो. उन ग्रुप के नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Learn English Group
  • Business Group
  • Graphic DEsigner Group
  • Government Exams Prem Group
  • Content Writing Group
  • Technician Group
  • Video Editor Group

ग्रुप का नाम देखके आप समझ गये होंगे की सभी ग्रुप काम के है और इन ग्रुप में जुड़कर आप काफी कुछ सीख सकते हो. इन सभी ग्रुप में लाखों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं

आप इन ग्रुप में पोस्ट करके अपना सवाल का जवाब प् सकते हो लेकिन मै अपनी बात करूँ तो मुझे यह ग्रुप कुछ ख़ास नही लगे और एप्प का इंटरफ़ेस भी मुझे ख़ास नही लगा

Apna Connect – यह एक कमाल का फीचर है इसकी मदद से आप उन लोगों की प्रोफाइल को देख सकते हो जो की किसी न किसी तरह आपसे जुड़े हैं या फिर आपके शहर में रहते हैं या आपकी कांटेक्ट लिस्ट में हैं

इसके अलावा आप उनसे कनेक्ट भी कर सकते हो और मैसेज के द्वारा उनसे चैट भी कर सकते हो

Card – जब आप अपनी प्रोफाइल बनाकर सारी डिटेल भर देते हो तो यह एप्प आपकी प्रोफाइल को एक कार्ड की तरह दिखाती है उस कार्ड में आपकी फोटो, आपका नाम, Qualification, Job प्रोफाइल लिखी होती है.

Website – अपना एप्प में अकाउंट बनाने के बाद आपकी वेबसाइट भी बन जाती है. आपकी वेबसाइट का लिंक कार्ड वाले आप्शन पर क्लिक करते ही दिखाई देगा

आपकी वेबसाइट पर आपकी सारी जानकारी होती है जैसे आपकी प्रोफाइल, Connection और कौन कौन से ग्रुप अपने ज्वाइन किये हुए हैं इत्यादि

Apna job App को इश्तेमाल कैसे करें ?

App को use करना बहुत ही आसान है एप्प को use करने के लिए बहुत सारे आप्शन मौजूद है आइये जानते हैं एप्प को कैसे use करना है.

Jobs – यह आप्शन शुरुवात में ही होता है इस पर क्लिक करके आप लेटेस्ट जॉब और अपने आस पास मौजूद जॉब को देख सकते हो और अप्लाई कर सकते हो

Groups – इस पर क्लिक करते ही आपको कई सारे अलग अलग केटेगरी के ग्रुप दिखाई देंगे आप किसी भी ग्रुप में जुड़ सकते हो और मेम्बर से चैट भी सकते हो

Connect – यह एक कमाल का फीचर है इसकी मदद से आप उन लोगों की प्रोफाइल को देख सकते हो जो की किसी न किसी तरह आपसे जुड़े हैं या फिर आपके शहर में रहते हैं.

Card – जब आप अपनी प्रोफाइल बनाकर सारी डिटेल भर देते हो तो यह एप्प आपकी प्रोफाइल को एक कार्ड की तरह दिखाती है उस कार्ड में आपकी फोटो, आपका नाम, Qualification, Job प्रोफाइल लिखी होती है.

Apna Job App से जॉब कैसे पाए ?

जब आप अपना एप्प में अकाउंट बनाते समय अपनी सारी डिटेल भर देते हो तो एप्प में आपकी लोकेशन और जरूरत के हिसाब से जॉब दिखाई जाती है.

आपके क्षेत्र में जिस कंपनी ने जॉब के लिए भर्ती निकली होगी यह एप्प आपके एक्सपीरियंस और इंटरेस्ट के हिसाब से आपको दिखाएगी

आप उन सभी जॉब की डिटेल अपना एप्प पर देख सकते हो अगर कोई जॉब आपको पसंद आती है तो आप दिए हुए नंबर पर HR से कॉल भी कर सकते हो.

इसके बाद HR आपको इंटरव्यू के लिए बुला सकता है या आप कंपनी में जाकर HR से बात करके जॉब पा सकते हो

अपना app की कमियाँ – इस एप्प में कई सारी कमियां भी है जो की इसे ख़राब एप्प बनाती है आइये जानते हैं इस एप्प की कमियों के बारे में

  1. एप्प में सर्च का आप्शन नही है इसलिए आप जॉब को सर्च नही कर पाओगे
  2. आपका किस किस से कनेक्शन है यह एप्प में सभी लोग देख सकते हैं इसको remove करने का विकल्प भी नही दिया है.
  3. इसमें लॉगआउट करने का भी आप्शन मौजूद नही है हालाँकि अकाउंट डिलीट करने का आप्शन मौजूद है.
  4. इसमें आपके द्वारा डाली गयी पोस्ट को डिलीट करने का भी विकल्प मौजूद नही है इससे कोई भी आपसे कनेक्ट होक आपकी सारी पोस्ट को पढ़ सकता है.

अपना एप्प में अकाउंट कैसे डिलीट करें?

अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

  1. एप्प को ओपन कर्रें और सबसे लास्ट में Card option पर क्लिक करें
  2. इसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें और delete profile पर क्लिक करें
  3. ऐसा करते ही आपसे Profile को डिलीट करने के लिए पूछा जायेगा जिसमे आपको Yes पर क्लिक कर देना है.

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Apna job App के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Apna Job app kya hai? या apna app kya hai और इसे कैसे इश्तेमाल करते हैं.

समन्धित पोस्ट –

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

2 thoughts on “Apna Jobs app क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें पूरी जानकरी”

Comments are closed.