Gameloop एक बेहतरीन एमुलेटर हैं. इसमें आप कोई भी एप या गेम आसानी से प्ले कर सकते हो. अगर आप Apex legends Mobile गेम खेलने के शौखीन हो और अपने कंप्यूटर में इस गेम को खेलना चाहते तो Gameloop एंड्राइड प्लेयर का इश्तेमाल कर सकते हो.
Gameloop Emulator में आप किसी भी एप या गेम को चला सकते हो उदाहरण के तौर पर इसमें आप Pokemon, Call Of Duty, Garena Free Fire, Arena Of valor, BGMI, Roblox इत्यादि गेम आसानी से खेल सकते हो. आइये जानते हैं इस एमुलेटर को कैसे डाउनलोड और इश्तेमाल करना है ?
Gameloop के बारे में
Software | Gameloop |
Size | 300 MB |
Download | Click Here |
Gameloop एक बेहतरीन एमुलेटर हैं. इसमें आप कोई भी एप या गेम आसानी से चला सकते हो. यह एमुलेटर स्मार्ट कीमैपिंग, हाई परफोर्मेंस, फिर एन्विरोमेंट की सुविधा देता है.
यह पूर्णतया फ्री सॉफ्टवेर हैं इसे डाउनलोड करने के लिए कोई भी पैसा नही देना है. इसे आप आसानी से डाउनलोड करके इश्तेमाल कर सकते हो.
What are the system requirements for GameLoop?
- Operating System: Windows 10, 8 or 7.
- Memory: 3 GB RAM.
- Processor: Dual-core processor with at least 1.8 GHz.
- Graphics Card : NVIDIA GeForce 8600/9600GT or AMD Radeon HD2600/3600.
- Storage: 1 GB available disk space.
Gameloop को PC में डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करें ?
Gameloop Software को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हो.
- सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके Gameloop की वेबसाइट पर जाएँ – क्लिक हियर
- इसके उपर दाई तरफ डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें
- जिसके बाद Gameloop का इनस्टॉलर डाउनलोड हो जायेगा
इंस्टालर को ओपन करें फिर Yes पर क्लिक करें फिर Install Button पर क्लिक करें कुछ ही देर में आपके PC में Gameloop की original फाइल डाउनलोड होकर आपके PC में इनस्टॉल हो जाएगी
इसके बाद Start बटन पर क्लिक करें जिसके कुछ देर बाद GAMELOOP सॉफ्टवेयर ओपन हो जायेगा. ओपन होने के बाद gameloop सॉफ्टवेयर का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह दिखाई देगा.

सॉफ्टवेयर PC में डाउनलोड होने के बाद आप इसमें आसानी से अपैक्स लाजेंड्स मोबाइल खेल सकते हो. अपैक्स लाजेंड्स मोबाइल गेम खेलने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है.
Apex Legends Mobile PC में कैसे डाउनलोड करें ?
Apex Legends Mobile PC में डाउनलोड करके खेलना काफी आसान है. एक बार जब आप Gameloop सॉफ्टवेर अपने PC में इनस्टॉल कर लेते हो तो फिर इसमें आप कोई भी एंड्राइड एप या गेम चला सकते हो.
Apex Legends Mobile PC में डाउनलोड करने के लिए निम्केन स्टेप फॉलो करना है.
1. Gameloop सॉफ्टवेर में जाकर Me आप्शन पर क्लिक करना है जहाँ My App के सेक्शन में Google Play स्टोर दिखाई देगा
2. गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करना है और अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन कर लेना है.
3. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर Apex Legends Mobile सर्च करना है और इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लेना है.
Gameloop में आप गेम को डायरेक्ट या फिर गूगल प्ले स्टोर से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से गेम को डाउनलोड करने के लिए पहले गूगल अकाउंट से लॉग इन हो लेना है.
एक बार गेम डाउनलोड हो जाने के बाद ओपन करना है और अपनी ID से लॉग इन कर लेना है. इसके बाद आप PC में गेम खेल सकते हो. गेम खेलने के लिए आपको शोर्टकट की पता होनी चाहिए तभी आप गेम खेल पाओगे
Apex Legends Mobile Shortcut Key of PC
यहाँ मै शोर्टकट की की फोटो लगा रहा हूँ बाकि आप उसकी ऑफिसियल Website पर जाकर भी शोर्टकट की के बारे में जानकरी ले सकते हैं. – क्लिक हियर

अंतिम शब्द – Apex legends mobile gameloop में आसानी से खेल सकते हैं. यहाँ पर मैंने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी.