Apex Legends Mobile Game कैसा है ? Download कैसे करे ? पब्जी और फ्री फायर से बेस्ट ?

Battle Royale game पब्जी और फ्री फायर को तो हम सभी जानते हैं लेकिन अब एक नया गेम Apex Legends Mobile लोगों के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हो रहा है.

Apex Legends Mobile कई देशो में लांच भी हो चूका है हालाँकि अभी वह बीटा वर्शन में ही लांच हुआ हुआ उन देशो की list यह रही

  • Australia
  • New Zealand
  • Singapore
  • Malaysia
  • Philippines
  • Indonesia
  • Mexico
  • Peru
  • Argentina
  • Colombia

India की बात करें तो यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो चूका है और जल्द ही यह India के साथ वर्ल्डवाइड लांच हो जायेगा. अब सवाल यह है की India में यह गेम पब्जी और फ्री फायर को टक्कर दे पायेगा ?

इस पोस्ट में मै Apex Legends Mobile game के बारे में सारी जानकारी देंगे जिससे आपको समझ में आ जायेगा की यह गेम किस तरह का है और आपको इसे खेलने में कितना मजा आने वाला है ?

Apex Legends Mobile Game के बारे में

Name Apex Legends
Pre Registration linkClick Here
Game Size2.63 GB (Expect)
Category Action/Adventure
Platform Android/IOS

Apex Legends Mobile ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है. जिस तरह पब्जी और फ्री फायर में हम एक आई लैंड पर उतरकर दुश्मनों को मारते हैं ठीक उसी तरह यह गेम भी है.

इस गेम में 60 प्लेयर एक आई लैंड पर उतरते है और आपको अंत तक अपने दुश्मनों से बचना होता है. इस गेम में 3 लोग एक टीम बनाकर खेलते हैं इस तरह कुल 20 टीम होती है जिसमे आपकी टीम को दूसरी 19 टीम से मुकाबला करना होता है.

इस गेम में तरीबन 20 करैक्टर है जिनकी अलग अलग पॉवर है इन करैक्टर को ही लीजेंड कहते हैं. आप अपने मनपसन्द लीजेंड को चुनकर गेम खेल सकते हो.

हालाँकि शुरुवात में आपको फ्री में 2 या 3 लीजेंड के साथ गेम खेलना होगा लेवल बढ़ने के बाद आप दुसरे लीजेंड का भी इश्तेमाल कर पाओगे

आई लैंड पर उतरने के बाद आपको पब्जी और फ्री फायर की तरह ही गन ढूंढनी होती है और दुश्मनों से मुकाबला करना होता है. धीरे धीरे द्वीप में उपलब्ध खेल क्षेत्र सिकुड़ता रहता है और खिलाडियों को आगे बढ़ने पर मजबूर करता है.

जो टीम या फिर जिस टीम का प्लेयर आखिरी तक जीवित रहता है वह टीम जीत जाती है. इस तरह से आप इस गेम को खेल सकते हो.

Apex Legends Mobile release date Global

जैसा की पहले भी बताया हूँ Apex Legends Mobile का बीटा वर्शन कई देशो में लांच हो चूका है और इंडिया में इसका प्री रजिस्ट्रेशन भी चालू हो चूका है.

फिलहाल इस गेम को अप्रैल के अंत तक ग्लोबली लांच हो जाना था लेकिन ऐसा नही हुआ. उम्मीद है यह गेम मई में ही लांच हो जायेगा.

Apex Legends Mobile Game Requirements

Apex Legends Mobile Game

For Android

  • Soc: Snapdragon 435/ Hisilicon Kirin 650/ Mediatek Helio P20/ Exynos 7420
  • Android 6.0
  • Open GL 3.1 or higher
  • At least 2 GB RAM
  • 4 GB free space

For Apple device

  • iPhone 6S or later
  • OS version: 11.0 or later
  • At least 2 GB RAM
  • CPU: A9
  • 4 GB free space

Apex Legends Mobile Game Download कैसे करें ?

इंडिया में यह गेम प्रे रजिस्ट्रेशन के लिए उपलध हो चूका है और जल्द ही Download के लिए भी मौजूद हो जायेगा. अगर आप इसे अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हो

स्टेप 1 – Google पर जाकर Apex Legends Mobile Game Download सर्च करें

स्टेप 2 – इसके बाद दुसरे नंबर पर की Website पर क्लिक करें या फिर आप https://apex-legends.en.uptodown.com/android/download को सर्च करके भी उस website पर जा सकते हो

स्टेप 3 – इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें जिसके कुछ देर बाद Apex Legends APK फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी

स्टेप 5 – File डाउनलोड होने बाद गेम को फोन में इनस्टॉल कर लेना है. इसके बाद आप Apex Legends Mobile Game खेल सकते हो.

नोट – Apex Legends Mobile Game अभी कुछ ही देशो में बीटा वर्शन लांच हुआ है यह अभी भारत में लांच नही हुआ है. इसलिए इस गेम को भारत में खेलने के लिए VPN download करना होगा.

गेम खेलने के लिए आप इंडोनेशिया, मलेसिया या सिंगापुर VPN को डाउनलोड करके सेवर से कनेक्ट कर सकते हो इसके बाद यह आसानी से खेल सकते हो.

Apex Legends Photo

Apex Legends PC में लगभग 20 लीजेंड है हालाँकि मोबाइल वर्शन में कम लीजेंड देखने को मिलेंगे. इन लीजेंड की फोटो आप नीचे देख सकते हैं.

सभी लीजेंड की विस्तार से जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.- क्लिक हियर

Apex Legends Video Gameplay

क्या यह गेम भारत में चल पायेगा ?

भारत में BGMI और फ्री फायर ने कब्ज़ा जमाया हुआ है और लोग इस गेम को खेलना बहुत पसंद करते हैं. सीधे तौर पर कहूँ तो इस गेम का भारत में चल पाना थोडा मुश्किल है.

भारत में किसी भी गेम को ग्रो होने के लिए उसका साइज़ में कम होना जरूरी है साइज़ कम होने से गेम मोबाइल में जल्दी डाउनलोड हो जाता है और लैगिंग की समस्या भी कम देखने को मिलती है.

एक तरफ जहाँ BGMI और Free Fire Max का गेम साइज़ 1 GB से भी कम है वहीं इस गेम का साइज़ 2.5 GB से भी ज्यादा है. भारत में गेम को चलने के लिए उसका साइज़ कम होना जरूरी है.

इसके अलावा भारत में दो बैटल रॉयल गेम BGMI और फ्री फायर ने कब्ज़ा जमाया है तो Apex Legends Mobile Game को भारत में यूजर बनाने के लिए इन दोनों गेम से बेहतर करना होगा.

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Apex Legends Mobile Game के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की पोस्ट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें

FAQ

1. Apex Legends Game क्या है?

जवाब – Apex Legends Online multiplayer battle royale mobile Shooter game है.

2. Apex Legends Game globally कब लांच होगा ?

जवाब – इसको अप्रैल के अंत तक लांच होने की उम्मीद थी लेकिन इसे मई में लांच हो जाना चाहिए

3. क्या यह गेम भारत में फ्री फायर और BGMI को टक्कर दे पायेगा

जवाब – भारत में Free Fire और BGMI ने काफी अछ्छी तरह से पैर जमाये हुए हैं इस तरह Apex Legends Game को इन गेम को टक्कर दे पाना बहुत मुश्किल होगा

4. Apex Legends Game कैसा है?

जवाब – यह काफी बेहतरीन बैटल रॉयल गेम है.

5. Apex Legends Game किस देश का है?

जवाब – Apex Legends Game, EA (Electronic arts) Company ने पब्लिश किया है जो की एक अमेरिकन कंपनी है हालाँकि यह लाइट स्पीड और क्वांटम स्टूडियो के साथ गेम को डेवेलोप करनी में लगी है जो की एक chinese कंपनी है.

Leave a Comment