Anydesk App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप कंप्यूटर का इश्तेमाल करते हैं तो आपने Anydesk का नाम तो जरूर सुना होगा. इस आर्टिकल के मध्य्यम से हम आपको Anydesk Application क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? Anydesk App Download कैसे करें ? Anydesk App बंद कैसे करें ? के बारे में सारी Information देने जा रहे हैं.

Anydesk Application क्या है ?

Anydesk एक Remote desktop application है जो की AnyDesk Software GmbH द्वारा बांटा गया है. इस एप की मदद से आप अपने PC को स्मार्टफोन और टेबलेट से कहीं से भी कण्ट्रोल कर सकते हो.

AnyDesk Software GmbH की स्थापना 2014 में स्टटगार्ट, जर्मनी में हुई थी फिर अमेरिका, चीन और हांगकांग में सहायक कंपनियों के साथ-साथ जॉर्जिया में एक इनोवेशन हब के साथ दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया ।

Anydesk Application का इश्तेमाल एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस की स्क्रीन को देखने में किया जाता है इसके साथ ही एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर को कण्ट्रोल भी कर सकते हो.

नोट - AnyDesk App से आप किसी मोबाइल की स्क्रीन को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते हो लेकिन उस मोबाइल को कण्ट्रोल नही कर सकते हैं हालाँकि कंप्यूटर को मोबाइल से कण्ट्रोल किया जा सकता है.

Anydesk Application काम कैसे करता है ?

Anydesk Application स्क्रीन शेयरिंग और रिमोट एक्सेस पर काम करता है. इस एप की मदद से इन्टरनेट कनेक्शन से कहीं भी कभी भी दुसरे डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकते हो.

जब आप अपने डिवाइस से Anydesk App की हेल्प से किसी दुसरे डिवाइस को कनेक्ट कर लेते हो तो आप दुसरे डिवाइस की स्क्रीन को अपने डिवाइस में देख सकते हो और साथ ही उसको अपने डिवाइस से कण्ट्रोल भी कर सकते हो.

Anydesk App के माध्यम से किसी दुसरे डिवाइस को एक्सेस करने के लिए 9 अंको का एड्रेस डालना होता है जो की Anydesk में ही उपलब्ध रहता है इसके बाद एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस की स्क्रीन पर चल रही एक्टिविटी को देख सकते हो.

Anydesk Application Download कैसे करें ?

Anydesk Application Android और IOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद है. इसको Download करना बहुत ही आसान है.

एंड्राइड यूजर

  • सबसे लिंक पर क्लिक करें –क्लिक हियर जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा
  • इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें
  • कुछ ही देर में Anydesk Application आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी

IOS यूजर

  • सबसे लिंक पर क्लिक करें – क्लिक हियर जिसके बाद एप प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा
  • इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें
  • कुछ ही देर में Anydesk Application आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी

Anydesk Application कैसे इश्तेमाल करें ?

Smartphone TO Smartphone

1. Anydesk Application को इश्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसको अपने फ़ोन में और जिस डिवाइस को कण्ट्रोल करना है उस डिवाइस में इसको डाउनलोड कर लेना है.

2. मान लीजिये आप अपने किसी दुसरे एंड्राइड फ़ोन को कण्ट्रोल करना चाहते हैं तो उस फ़ोन में Anydesk Application को डाउनलोड करके ओपन करना है.

3. Anydesk Application डाउनलोड करने के बाद ओपन करने पर कुछ इस तरह दिखाई देगी जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं. इस एप में 9 अंको का Address भी दिखाई दे रहा होगा

4.. इसके बाद जिस फ़ोन को कण्ट्रोल करना है उसका 9 अंको का Address दुसरे फ़ोन में Remote Address की जगह पर डाल देना है फिर एरो पर क्लिक कर देना है.

5. अब दुसरे फ़ोन में आपके डिवाइस को एक्सेस करने का नोतिफीकेसन आयेगा जिसको Allow कर देना है अब अपने फ़ोन से आप दुसरे फ़ोन को एक्सेस कर सकते हो.

Smartphone TO PC

1. Anydesk app की हेल्प से आप अपने PC को अपने फ़ोन से एक्सेस कर सकते हो. अपने PC को स्मार्टफोन से एक्सेस करने के लिए Anydesk Sorftware (Size – 3.5 MB) को डाउनलोड करना है.

2. PC में Anydesk Sorftware डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है जिसके बाद स्क्रीन पर 9 अंको का एड्रेस दिखाई देगा जिसे मोबाइल में ओपन Anydesk app में Remote Address की जगह पर डाल देना है फिर एरो पर क्लिक कर देना है.

3. अब आपके PC में एक्सेस करने का नोटीफिकेसन आएगा फिर Accept Button पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आप अपने फ़ोन से PC को कण्ट्रोल कर सकते हो और जो भी चीजें स्क्रीन पर है वो सब देख सकते हो.

Anydesk App फायदे क्या है ?

  • इसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी किसी भी डिवाइस की स्क्रीन को देख सकते हो और उसको एक्सेस भी कर सकते हो.
  • अगर किसी पर्सन को अपने डिवाइस में प्रॉब्लम आ रही है तो इसकी मदद से आप उसकी हेल्प कर सकते हो.
  • इसको इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है कुछ ही मिनटों में यह डाउनलोड हो जाती है और कनेक्ट हो जाती है.
  • इसको PC में भी इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है कुछ ही सेकंडो में यह आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाती है.
  • यह Ad फ्री है जिससे इसको इश्तेमाल करने पर कोई Advertisement नही देखना पड़ता है.
  • इसकी मदद से आप प्रिटिंग और फाइल ट्रान्सफर भी कर सकते हो.

Anydesk app के नुकसान क्या है ?

  • यह बहुत ही lite weight सॉफ्टवेयर है जिससे कोई भी आपकी जासूसी कर सकता है.
  • आपकी छोटी गलती की वजह से इससे फ्रॉड होने की संभावना भी होती है.
  • जब आप इसको किसी को फुल परमिशन दे देते हो तो वो आपके पूरे डिवाइस को एक्सेस कर सकता है.

निष्कर्ष – पोस्ट में मैंने Anydesk Application के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Anydesk Application क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? Anydesk App Download कैसे करें ?

Read This Post Also

Anydesk FAQ

Anydesk app खतरनाक है ?

अगर आप अपने PC में Anydesk का एक्सेस किसी दुसरे को दे देते हो तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

Anydesk app मोबाइल में किस तरह काम आता है ?

यह एक स्क्रीन मिरर एप है यानि एक मोबाइल की स्क्रीन दुसरे मोबाइल पर देख सकते हो लेकिन उस मोबाइल को एक्सेस नही कर सकते हो.

Anydesk app को बंद कैसे करें ?

Anydesk app को बंद करने के लिए आपको अपने फ़ोन में Anydesk app को अनइनस्टॉल कर देना है.

हैकर Anydesk app का इश्तेमाल गलत कामों में कैसे करते हैं ?

हैकर चालाकी से आपके फ़ोन में Anydesk app को डाउनलोड कराते हैं फिर आपके फ़ोन में जो भी आप एक्टिविटी करते हैं वो सब अपने डिवाइस में देख लेते हैं फिर उस इनफार्मेशन का गलत इश्तेमाल करते हैं.

अनजान आदमी Anydesk app को डाउनलोड करने को कहे तो का करें ?

अगर कोई अनजान आदमी आपके फ़ोन में Anydesk app को डाउनलोड करने को कहे तो साफ़ मना कर दें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.