Angel Spark vs Angel One दोनों में कौन सी बेस्ट एप्प है ?

Angel Spark vs Angel One
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एंजेल वन ने अपने Users के ट्रेडिंग एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए Angel SPARK नाम से ट्रेडिंग एप लांच की थी. Angel SPARK App लांच होने के बाद लोगो के मन में यह सवाल है की Angel Spark vs Angel One दोनों में से कौन सा एप अच्छा है ?

क्या उन्हें दोनों एप का इश्तेमाल करना चाहिए यानि Angel Spark और Angel One का या फिर सिर्फ Angel Spark से काम चल जायेगा।

अगर आप जानना चाहते हैं Angel Spark vs Angel One दोनों में कौन सी बेस्ट एप्प है ? और दोनों में से कौन सी एप आपको इश्तेमाल करना चाहिए तो यहाँ हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Angel Spark App के बारे में जानकारी

Angel One ने यूजर के ट्रेडिंग एक्सपीरियंस में सुधार करने के लिए Angel Spark App को लांच किया है. यह एप खास तौर पर ट्रेडर के लिए लांच की गयी है.

इसमें ट्रेडिंग से जरूरी सभी खास फीचर दिए हैं जिससे आपको ट्रेडिंग में काफी मदद मिलती है. Angel Spark में आईपीओ, म्यूच्यूअल फण्ड और गोल्ड बांड में इन्वेस्ट कर सकते हो.

इसका यूजर इंटरफ़ेस Angel One की तुलना में काफी अच्छा है. Angel Spark App में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग दोनों कर सकते हो हालाँकि Angel One की तुलना में इसमें इन्वेस्टिंग के लिए ज्यादा विकल्प नही दिए हैं.

फ़िलहाल Angel Spark App को प्ले स्टोर पर Early Access में लांच किया गया है जल्द ही यह पूरी तरह से प्ले स्टोर पर लांच हो जायेगा

  • App का इंटरफ़ेस काफी अच्छा है
  • App का साइज़ 20 MB है.
  • Angel Spark में Stock Pledging की सुविधा
  • इसमें MTF की भी सुविधा है वो भी 0.049% इंटरेस्ट पर डे के हिसाब से
  • Stock Advisory की सुविधा जिससे आप सही स्टॉक इन्वेस्ट कर सकते हो.
  • Smart API की सुविधा
  • GTT फीचर की सुविधा
  • Vested की मदद से US stocks & ETFs में इन्वेस्ट करने की सुविधा
  • External Services में Smallcase, Sensibull, Streak की सुविधा

Angel One App के बारे में जानकारी

Angel One इंडिया के प्रमुख स्टॉक ब्रोकर में से एक है. यह फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है जो की डिस्काउंट ब्रोकर के रेट में

इसमें Demat Account खोलकर IPO, Stocks और Mutual Funds में इन्वेस्ट कर सकते हो साथ ही Futures & Options trading (FnO) में ट्रेड कर सकते हो.

  • Angel One में अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है.
  • इसमें सभी BSE, NSE, MCX, MSE & NCDEX के सभी मार्किट सेगमेंट को एक्सेस कर सकते हो.
  • स्टॉक इन्वेस्टिंग में कोई भी ब्रोकरेज चार्ज नही देना है.
  • Intraday Trading में 20 रूपए चार्ज देना है.
  • Tradingview and chartiq चार्ट की सुविधा
  • इसमें जीरो इंटरेस्ट रेट पर 30 दिनों के लिए MTF की सुविधा मिलती है
  • Stop Loss, GTT, Cover Order & Robo Order की सुविधा
  • Vested की मदद से US stocks & ETFs में इन्वेस्ट करने की सुविधा
  • GTT फीचर की सुविधा

निष्कर्ष – Angel Spark और Angel One दोनों ही ही कंपनी की एप है. एंजेल वन में Angel Spark को यूजर को फ़ास्ट और अच्छी सर्विस देने के मकसद से निर्मित किया है.

आप दोनों में से किसी में भी अकाउंट खोल सकते हैं दोनों ही अकाउंट एक जैसी सुविधा देते हैं हालाँकि Angel One में आप ब्रोकर की सारी सुविधाओ का लाभ ले सकते हो.

उम्मीद है Angel Spark vs Angel One के उपर लिखी यह पोस्ट अच्छी तरह से साझ आ गयी होगी. इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें.

FAQ

1. Angel SPARK charges क्या है ?

इसमें चार्ज उसी तरह लिए जाते है जो की Angel One में देने पड़ते हैं.

2. Angel SPARK website कौन सी है ?

Angel SPARK की अभी कोई Website नही है.

3. angel spark download कैसे करें ?

गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके इसको डाउनलोड कर सकते हो.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

Related Post