अगर आप AngelOne का इश्तेमाल करते हैं तो आपने जरूर Angel Spark का बैनर जरूर देखा होगा. अब सवाल यह है की जब Angelone के होते हुए Angel Spark की क्या जरूर पड़ गयी ?
Angelone ने Angel Spark को खास तौर पर उन लोगों के लिए लांच किया है जो की Angel One में ट्रेडिंग करते हैं. अगर आप Intraday या आप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो एक बार Angel Spark App जरूर इश्तेमाल करनी चाहिए
आपको बता दूँ Angel Spark अभी प्ले स्टोर पर Early Access में है यानि यह पूरी तरह से लांच नही हुआ है आइये जानते हैं Angel Spark क्या है?
Angel Spark App क्या है ?
Angel Spark, Angel One का ही प्रोडक्ट है. यह Angel One का एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर सकते हो.
इस एप को खास तौर पर ट्रेडिंग के लिए ही डिजाईन किया है जिससे यूजर आसानी से ट्रेडिंग कर सके और उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
अगर आपके Angel one में पहले से अकाउंट है तो आप इसमें आसानी से लॉग इन कर सकते हैं. अगर आप अभी तक कोई डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट नही है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके खोल सकते हैं.
Angel Spark App की विशेषताए
क्विक अकाउंट ओपनिंग – इसमें आसानी से और जल्दी अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्ज नही देना है.
अफोर्डेबल चार्जेज – इसके चार्जेज बहुत ही अफोर्डेबल है. इसमें डिलीवरी पर कोई भी चार्ज नही देना है जबकि Intraday और F&O के लिए चार्ज देना है.
आल इन वन प्लेटफार्म – इस प्लेटफार्म पर इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी में ट्रेड कर सकते हो.
अपडेट – इस एप में स्टॉक प्राइस और मार्किट मूवमेंट के रियल टाइम अपडेट दिए जाते हैं.
चार्ट – ट्रेडिंग करने के लिए Informative Charts दिया हुआ है जिससे किसी भी स्टॉक या इंडेक्स को अच्छे से एनालिसिस किया जा सकता है.
इन्वेस्टमेंट – इसमें इन्वेस्टमेंट के लिए IPO, Mutual Funds और Gold Bond में इन्वेस्ट के आप्शन दिए हैं.
निष्कर्ष – Angel Spark App, Angel one का ऐसा प्लेटफार्म है जो की खासतौर पर ट्रेडर के लिए ही बनाया गया है. उम्मीद है आप समझ गये होंगे Angel Spark App क्या है और कैसे इश्तेमाल करें