Airtel Thanks App क्या है ? इसके फायदे क्या है?

अगर आप Airtel का Sim यूज़ करते हैं तो आपको तो आपको Airtel Thanks App के इन फायदों के बारे में  जरूर जानना चाहिए और काफी लोग इस एप्प का यूज़ कर भी रहे हो.

अगर आप इस एप्प का यूज़ कर रहे हैं या नही भी कर रहे हैं तो भी ये पोस्ट आपके बहुत काम आएगी क्योंकि इस पोस्ट में Airtel Thanks App क्या है? और Airtel thanks app ke fayde क्या है? इस बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.
 
अगर आप Airtel का सिम यूज़ करते हैं तो इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.  Airtel Thanks App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद Airtel की सर्विसेज को एक ही जगह पर इश्तेमाल कर सकते हो और इनके आने वाले ऑफर का भी लाभ उठा सकते हो. 
 
इस एप्प के प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. यह एप्प कई भाषाओ को सपोर्ट करती है. 
 

Airtel Thanks App के फायदे 

 
1. इस एप्प की मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, Pay Bills, Electricity Bill Pay इत्यादि काम कर सकते हैं.  Airtel Thanks App में कई सारे Offers भी चलते रहते हैं आप इस ऑफ़र का अच्छा लाभ उठा सकते हो. 
 
2. इस समय इस एप्प में नये यूजर के लिए एक ऑफर चल रहा है जिसमे UPI के माध्यम से 40 रूपए से उपर का रिचार्ज करने पर 50% कैशबैक प्राप्त सकते हो ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें.
 
3. इसके आलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल, Cylinder Booking, Bus Ticket Booking आदि पर भी ऑफ़र चलते रहते हैं आप इन ऑफ़र का लाभ ले सकते हो. 
 
4. इस एप्प में कई सारे फीचर जैसे Scan & Pay, Covid Insurance, Google Pay Recharge, NETC FASTag रिचार्ज, 2 Wheeler Insurance, Gift Card, Offers, Get Loan, Train Ticket Booking, OLA बुकिंग, एक ही जगह पर दिए गये हैं. 
 
5. इसमें आप अपने Internet Data को ट्रैक कर सकते हो और जान सकते हो की आपने दिनभर में कितना डाटा इश्तेमाल कर लिया है. इसके आलावा रिचार्ज की वैलिडिटी खत्म होने की जानकरी प्राप्त कर सकते हो. 
 

Airtel Thanks App Download कैसे करें ?

 
इस एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं 
 
आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Direct गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं – Airtel Thanks App.  Play स्टोर पर जाने के बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है. 
 

Airtel Thanks App में Account कैसे बनाये? 

 
जब आप इस एप्प को डाउनलोड कर लेते हो तो अकाउंट बनाने के लिए इस एप्प को ओपन करना है और अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है-
 
  1. एप्प को ओपन करें और उसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर उसको वेरीफाई करें.
  2. अपनी भाषा चुने और Get started बटन पर क्लिक करें 
  3. इसके बाद आपसे UPI ID बनाने के लिए कहा जायेगा वहां आप Not Now पर क्लिक कर दें
  4. Banking पर क्लिक करें First Name, Last Name, DOB और ID Proof इत्यादि को भर करके Continue बटन पर क्लिक करें 
  5. अपना 4 अंको का Pin डालें और यही Pin Confirm Pin में दोबारा डालकर Done बटन पर क्लिक करें. 
  6. OTP आने पर उसको भरें और Confirm पर क्लिक करें 
 
तो इस तरह से Airtel Thanks App और Airtel Payments Bank में अकाउंट बन जायेगा. अब हम आगे जानेंगे की इस एप्प का इस्तेमाल कैसे करते हैं
 

Airtel Thanks App के फीचर ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel App में काफी सारे फीचर दिए गये हैं जिससे आप एक साथ कई सारे काम कर सकते हो. यहाँ मै आपको Airtel Thanks App के फीचर के बारे में आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं

Services – जब आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आप एयरटेल की कई सारी Services जैसे Recharge, Pay Bills, Digital Store. Live Tv और  Electricity Bill देखने को मिलेंगी आप इन सर्विसेज का यूज़ कर सकते हो. 

Banking – जब आप Banking पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको Recharge, Pay Bill, Scan & Pay, Google Pay, NETC FasTag, Book cylinder, 2 Wheeler Insurance, Gift Card, Get Loan जैसे कई सारे आप्शन दिखाई देंगे. 

बीच वाला बटन – Airtel Thanks App में बीच में Rupay वाला बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने Recharge, Pay Bills, Send Money, Scan and Pay, Add Balance जैसे Option दिखाई देंगे. आप इन आप्शन पर क्लिक करके जो भी काम करना चाहते हैं कर सकते हैं

Explore- यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको Latest News, International News, Wynk Top Songs  इत्यादि विडियो  देख सकते हो

More – इस बटन पर क्लिक करने के बादआप कई सारे आप्शन जैसे Banking, Settings इत्यादि दिखाई देंगे

Airtel Thanks App को इश्तेमाल कैसे करें ?

इस एप्प को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस एप्प का इंटरफ़ेस काफी आसान है जिससे आपको इसके जरूरी फीचर आसानी से दिख जाते हैं. 

आपको जो भी काम करना है उस आप्शन  पर क्लिक करके अपना काम कर सकते हो. यहाँ नीचे मै कुछ जरूरी कामों को विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं

Airtel Thanks App से Recharge कैसे करें ?

  1. 1.रिचार्ज करने के लिए आपको बीच वाले रूपए वाले आइकॉन पर क्लिक करना है इसके बाद Recharge बटन पर क्लिक करना है
  2. 2. Mobile Recharge करने के लिए Mobile Recharge पर क्लिक करना है नही तो DTH और Datacard का रिचार्ज करने के लिए उस पर क्लिक कर सकते हैं 
  3. 3. Mobile रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद अपना  Mobile Number और Operator सेलेक्ट करना है. इसके बाद Amount डालकर रिचार्ज कर लेना है

Airtel Thanks App में UPI ID कैसे बनाये ?

Airtel Thanks App में अपनी UPI ID बनाने और बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए के लिए आपको सबसे पहले Banking वाले आप्शन पर क्लिक करना है और निम्न स्टेप को फॉलो करना है

  1. Bhim UPI पर क्लिक करें और  परमिशन को allow करें 
  2. अपना सिम चुनकर Proceed बटन पर क्लिक करें
  3. अपना बैंक अकाउंट सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
  4. अपना Pin जेनेरेट करें और आगे बढ़ें 

अगर आपकी UPI ID पहले से बनी हुई है तो ये आटोमेटिक उसे ले लेगा और आपका बैंक अकाउंट इस एप्प से लिंक हो जायेगा. इसमें आपका UPI पिन भी वही रहेगा तो इस तरह से Airtel Payments bank में Bank Account लिंक हो जायेगा

👉Jupiter App kya hai ? 0 Balance pr Savings Account Khole ?
👉Jar app kya hai ? jar app me paise kaise kamaye ?
👉Google Pay app क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ?

Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप जाना चाहते हैं की एयरटेल Thanks App से पैसे कैसे कमाए तो कमेंट करिए मै ज्यादा कमेंट आने पर इस पोस्ट को अपडेट कर दूंगा और पैसे कमाने की जानकारी आपको मिल जाएगी

निष्कर्ष – दोस्तों अब आप समझ गये होंगे की Airtel Thanks App क्या है? और Airtel thanks app ke Fayde क्या है? अगर आपको अभी भी Airtel Thanks App से  समन्धित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं

One thought on “Airtel Thanks App क्या है ? इसके फायदे क्या है?”

Comments are closed.