अगर आप एयरटेल यूजर है तो आपने Airtel payment bank के बारे में जरूर सुना होगा वैसे तो कई बैंक है लेकिन यह Airtel
payments bank kya hai और इसके फायदे क्या है ?
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ साथ में यह भी बताऊंगा की Airtel payments bank kaisa hai तो आइये जानते हैं फिर
Airtel Payments Bank Kya hai in Hindi ?
यह एक अलग तरह का बैंक है जिसमे पैसा मोबाइल वॉलेट में रहता है. इस बैंक में आप बिना पेपर पेन के 0 बैलेंस में अपना खाता खुला सकते हो. इसमें आपका मोबाइल नंबर ही आपका अकाउंट नंबर होता है.
Airtel Payment bank में खाता खुलाने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ता है आप एयरटेल के आउटलेट पर जाकर या फिर Airtel Thanks App जरिये खाता खुला सकते हो.
इस बैंक में खाता खुलाने के बाद आपको mastercard का virtual Debit कार्ड भी मिलता है इसके अलावा इस बैंक में आपको अच्छा खासा इंटरेस्टऔर कैशबैक भी मिलता है.
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें? (Open Saving Airtel Bank Account with details in Hindi)
बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुलाने के लिए आपको Airtel Thanks App Download करना होता है आप इस लिंक पर क्लिक करके Airtel Thanks app डाउनलोड कर सकते हो
एप्प डाउनलोड होने के बाद खाता खोलने के लिए आपको नीचे दिए गये निम्न स्टेप फॉलो करने है.
स्टेप 1. – एप्प को ओपन करें और get started पर क्लिक करें इसके बाद उसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर उसको वेरीफाई करें.
स्टेप 2 – अपनी भाषा चुने और Get started बटन पर क्लिक करें
स्टेप 3 – इसके बाद आपसे UPI ID बनाने के लिए कहा जायेगा वहां आप Not Now पर क्लिक कर दें
स्टेप 4 – इसके बाद Banking पर क्लिक करें और अकाउंट ओपन करने के लिए First Name, Last Name, Email ID, DOB, पिन कोड और ID Proof इत्यादि को भर करके Continue बटन पर क्लिक करें
स्टेप 5 – ID Proof के लिए आप आधार कार्ड, voter ID कार्ड या पैन कार्ड इत्यादि का यूज़ कर सकते हैं. सारी जानकारी भरने के बाद Terms and condition पर टिक करके Continue button पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 – इसके बाद अपना 4 अंको का mPin डालें और यही Pin Confirm Pin में दोबारा डालकर Done बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नो पर OTP आयेगा. OTP आने पर उसको भरें और Confirm पर क्लिक करें
तो इस तरह से Airtel Payments Bank में अकाउंट बन जायेगा. अब हम आगे जानेंगे की इस बैंक का इस्तेमाल कैसे करते हैं और इसके फायदे तथा नुकशान क्या है.
Airtel Payments Bank kyc कैसे करें ?
Airtel Payments Bank में अकाउंट का रजिस्ट्रेशन करने के बाद KYC करना होता है क्योंकि RBI की guidelines के अनुसार Savings अकाउंट के लिए KYC जरूरी है.
अगर आप KYC नही करते हैं तो आपका खाता नही खुलेगा. KYC करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने है.
स्टेप 1 – KYC करने के लिए Savings Account पर क्लिक करें इसके बाद Get started पर क्लिक करें
स्टेप 2 – aadhar Card नंबर या PAN कार्ड नंबर डालें तथा टिक बटन पर क्लिक करें तथा Next बटन पर क्लिक करें
स्टेप 3 – इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल दिखाई देगी इसके नीचे आपको अपने माता पिता और निम्न जानकरी भरने के लिए कहा जायेगा
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Marital Status
- Select Profession
- Select Annual Income
- Correspondence Address
ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट का nominee चुनना होगा. आप किसी का भी नाम भर सकते हो और उनके साथ क्या समंध है वो भी
स्टेप 4 – उपर दिए गये सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको आपको वीडियो वेरिफिकेशन के लिए Schedule बुक करना होता है. इसके लिए आपको Schedule Now पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 – इसके बाद वीडियो वेरिफिकेशन करने के लिए Call Now पर क्लिक करना है और एजेंट के द्वारा मांगी गयी ID प्रूफ की जानकारी देनी है.
स्टेप 6 – इसके बाद आपकी kyc कम्पलीट हो जाएगी और आपका खाता पूरी तरह से Airtel Payment Bank में खुल जाता है.
Airtel Payments Bank को इश्तेमाल कैसे करें?
इस बैंक का इश्तेमाल आप बाकि बैंक की तरह ही कर सकते हो और पैस निकालने कल इए Airtel Outlet पर जाकर पैसे निकाल सकते हो.
इसके अलावा किसी को पैसे ट्रान्सफर करने के लिए और अपनी transaction history देखने के लिए एप्प में ही सारे विकल्प मजूद है.
Airtel Thanks App को पूरी तरह से इश्तेमाल करने के लिए मैंने एक पोस्ट लिखी हुई है जिसमे मैंने इस एप्प के बारे में विस्तार से बताया हुआ है आप उसे पढ़ सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे ?
Airtel Payment Bank को इश्तेमाल करने के निम्न फायदे हैं आइये जानते हैं.
- Airtel Safe Pay सर्विस से इसमें पैसा और भी सुरक्षित रहता है और आपकी अनुमति के बिना हैकर पैसा निकाल नही सकता है
- वर्चुअल मास्टर कार्ड की सुविधा मिलती है जो की एक डेबिट कार्ड होता है.
- शौपिंग, रिचार्ज या पैसे ट्रान्सफर करने पर अच्छा खासा कैशबैक मिलता है.
- पैसे को दुसरे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने की सुविधा
Airtel Payments Bank में मास्टरकार्ड (डेबिट कार्ड) के लिए Apply कैसे करें?

Airtel Thanks app ओपन करें और उपर वालेट में View Profile वाले आप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Debit Card पर क्लिक करें और 4 अंको का MPin डाले
MPin डालते ही आपका Virtual Debit Mastercard दिखाई देगा. जिसका आप ऑनलाइन transaction करने में इश्तेमाल कर पाओगे
आपको बता दूँ यह Virtual Debit card है इसे आप घर पर नही माँगा सकते हैं लेकिन इसका इश्तेमाल आप असली कार्ड की तरह कर पाएंगे.
एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?

बैंक का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है. आप एयरटेल थैंक्स एप में ही अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैलेंस चेक करने के लिए एप्प को ओपन करना है और बैंकिंग पर क्लिक करना है इसके बाद उपर ही आपको आपके बैंक के बैलेंस दिखाई देगा.
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डालें ?
BANK में Debit Card, UPI या फिर Net Banking से पैसे आसानी से डाल सकते हैं यहाँ मै डेबिट कार्ड के जरिये पैसे Add करने के बारे में बताऊंगा
पैसे डालने के लिए आपको सबसे पहले Airtel Thanks App को ओपन करना है इसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करना है.
- Airtel Thanks App को ओपन करें
- बैंकिंग पर क्लिक करें
- Add money पर क्लिक करें
- amount भरे और Check आइकॉन पर क्लिक करे
- Payment Method में Add A Debit/Credit/ATM पर क्लिक करें
- कार्ड पर लिखा 16 अंको का नंबर डालें, Expiry Date और CVV भी भरें और आगे बढ़ें
- आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा
- OTP भरें और कन्फर्म पर क्लिक करें
- इसके बाद पैसे आपके सेविंग्स अकाउंट में add हो जायेंगे.
एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 2021
एयरटेल पेमेंट बैंक IFSC CODE
IFSC CODE – AIRP0000001
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकरी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगेक इ Airtel payments bank kya hai और kaisa hai ?
नये अपडेट और लेटेस्ट एप्प की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें या फिर बेल आइकॉन को भी दबा सकते हैं.
समन्धित पोस्ट –