लोगो में ट्रेडिंग का क्रेज दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है मार्किट में बहुत ही एप आ गयी हैं जिनसे आप ट्रेडिंग कर सकते हो. 5Paisa उन्ही एप में से है जहाँ पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो.
अगर आपको 5Paisa एप के बारे में ज्यादा जानकारी नही है और आप जानना चाहते हैं की 5पैसा एप क्या है ? और यह बाकि ट्रेडिंग एप से किस तरह अलग है तो यहाँ मै इसी के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ.
इस आर्टिकल में मै इस एप के बारे सारी जानकारी दूंगा साथ ही यह भी बताऊंगा की यह एप बाकि ट्रेडिंग एप से किस प्रकार अलग है और किन लोगो के लिए यह फायदेमंद होगी तो आइये जानते हैं.
5 Paisa के बारे में
5पैसा एप्प | विवरण |
एप का नाम | 5paisa: Stocks, Share Market Trading App, NSE, BSE |
Download | 5 मिलियन + |
Size | 37 MB |
Rating (google play store) | 4.2/5 |
Rating (Apple play store) | 4.1/5 |
5 Paisa भारत की स्टॉक मार्किट ब्रोकर एप है. अगर आप शेयर मार्किट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस एप का इश्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको शेयर मार्किट और ट्रेडिंग से सम्बंधित कोई भी जानकारी नही है तो यह एप आपके किसी काम की नही है बेहतर होगा पहले पूरी जानकारी कर लें
इस एप में आप आसानी से Demat अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग और इन्वेस्मेंट कर सकते है. इस एप की खास बात यह है की इसमें अकाउंट ओपनिंग के लिए कोई चार्ज भी नही देना पड़ता है.
इस एप का इश्तेमाल इन्वेस्टर और ट्रेडर दोनों कर सकते हैं. इसमें आप NSE, BSE और MCX मार्केट के लाइव अपडेट पा सकते हैं. इसमें आप कई चीजें कर सकते हो
- Equity Trading
- Currency trading
- Commodity trading
- Future & Option Trading
- Mutual fund में इन्वेस्टमेंट .
5 paisa पर अकाउंट खोलने के लिए कोई भी चार्ज या प्रोसेसिंग फीस नही देना पड़ता है इसमें प्रति आर्डर 20 रूपए फ्लैट ब्रोकरेज देना पड़ता है.
ऐसे लोग जिनको शेयर मार्किट और ट्रेडिंग के बारे में जानकारी नही है वो 5पैसा एप में लर्निंग वीडियो को देख कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एप को प्ले स्टोर पर 12 फ़रवरी 2016 को रिलीज़ किया गया था जिसके अब 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. एप को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है.
5paisa App Download कैसे करें ?
इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 5paisa सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो या फिर नीचे लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो.
5 पैसा एप की विशेषताएं
- 5पैसा एप जीरो ब्रोकरेज फीस लेता है तथा प्रति ट्रेड पर निश्चित फीस देता है.
- इसमें इक्विटी, डेरीवेटिव, कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट में ट्रेड करने की सुविधा दी गयी है.
- NSE, BSE और MCX से स्टॉक प्राइस और कोटेशन के लाइव अपडेट की सुविधा
- एक क्लिक से अपने आर्डर प्लेसमेंट करने की सुविधा
- मल्टी-एसेट वाचलिस्ट बनाएं, सभी डिवाइस में सिंक करें
Account Opening और Maintenance Charges कितना है
1. Demat Maintenance Charges
- 50,000 रूपए की होल्डिंग पर 1 Demat Account पर 0 चार्ज देना है
- 50,000 से 2 लाख की होल्डिंग पर 1 Demat Account पर 8 रूपए चार्ज देना है
- 2 लाख से ज्यादा की होल्डिंग पर 1 Demat Account पर 25 रूपए चार्ज देना है
- 2 लाख से कम परन्तु की 1 से ज्यादा Demat Account पर 25 रूपए चार्ज देना है
2. DP Transaction charge – 12.50 रूपए /स्क्रिप देना है.
Demat अकाउंट के लिए जरूरी Documents
अकाउंट बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- PAN Card
- Address Proof (Aadhar Card Preffered)
- Bank Proof
- Income Proof
- Signature
5पैसा एप क्या है ? 5 पैसा में अकाउंट कैसे बनाए ?
अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर तथा IFSC Code होना चाहिए. अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें
स्टेप 1 – लिंक पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड करें और ओपन करें – click here

स्टेप 2 – Get Started पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर तथा प्रोमो कोड में ATUL3201 भरें

स्टेप 3 – I Agree और Receive Updates के चेक बॉक्स में क्लिक करें और रजिस्टर पर क्लिक करें
स्टेप 4 – आपके मोबाइल नंबर और Email पर OTP आयेगा जिसे भरकर मोबाइल नंबर और Email को वेरीफाई करें

स्टेप 5 – अपना पैन कार्ड नंबर और DOB भरें continue पर क्लिक करें

स्टेप 6 – इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ Continue With DigiLocker पर क्लिक करें
स्टेप 7 – I Provide के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Authenticate Aadhar पर क्लिक करें

स्टेप 8 – 12 अंको का आधार नंबर भरें और Next बटन पर क्लिक करें

स्टेप 9 – एक OTP आयेगा जो की आटोमेटिक भर जायेगा जिससे आधार कार्ड वेरीफाई हो जायेगा

स्टेप 10 – इसके बाद Continue पर क्लिक करें जिसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे Allow पर क्लिक करें

स्टेप 11 – अपने बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code भरें फिर Verify पर क्लिक करें

स्टेप 12 – अपनी पर्सनल डिटेल जिसमे Gender, Marital Status और Father’s Name भरें

स्टेप 13 – इसके बाद Education Qualification, Occupation और Source of income भरकर Continue पर क्लिक करें
स्टेप 14 – इसके बाद सेल्फी लेनी होगी जिसके लिए अपने फेस को गोले के सामने लाकर Take A Selfie पर क्लिक करें

स्टेप 15 – इसके बाद Draw पर क्लिक करके मोबाइल स्क्रीन पर सिग्नेचर करें और Save पर क्लिक करें

स्टेप 16 – इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने का विकल्प आयेगा. Continue पर क्लिक करें फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके eSign Now पर क्लिक करें

स्टेप 17 – इसके बाद नया पेज खुलेगा वहां अपना नाम भरें और Select esign Gateway पर 5paisa Capital LTD सेलेक्ट रहने दें फिर Submit पर क्लिक करें
स्टेप 18 – इसके बाद NSDL की वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ पर आधार कार्ड भरें और Send OTP पर क्लिक करें तथा आये हुए OTP को भरें और verify OTP पर क्लिक करें जिसके बाद Congratulation का मैसेज दिखाई देगा
इस तरह से आपका अकाउंट रिव्यु में चला जायेगा और तकरीबन 3 से 4 दिन बाद आपका Demat Account 5पैसा अप्प में ओपन हो जायेगा.
अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की 5पैसा एप क्या है ? और 5paisa App में अकाउंट कैसे बनाये ? अब जानते हैं 5paisa में ट्रेडिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए ?
5पैसा से पैसे कैसे कमाए ?
5पैसा एप से पैसे कमाने के लिए ट्रेडिंग करनी होगी या फिर आप किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हो. आइये जानते हैं 5paisa App में ट्रेडिंग कैसे करते हैं.
5पैसा में ट्रेडिंग कैसे करें ?
5paisa में ट्रेडिंग करने के लिए आपको ट्रेडिंग के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए कम से कम इतना तो पता होना ही चाहिए की ट्रेडिंग क्या होती है और इसमें शेयर का क्या काम होता है?
सीधे साफ़ शब्दों में कहे तो ट्रेडिंग में आपको शेयर खरीदना और बेचना होता है. यहाँ पर यह बात आपको पता होनी चाहिए की शेयर का भाव कब बढेगा और कब घटेगा
जब आप किसी शेयर को खरीद लेते हो और कुछ ही समय बाद उसका प्राइस बढ़ जाता है तो आप उसे बेच कर मुनाफा कमा सकते हो. ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है जैसे Intraday trading, Option Trading इत्यादि
5paisa Refer & Earn के बारे में
5पैसा को रेफ़र को करने पर 100 रूपए Referral Credit मिलता है इसके साथ ही 12.5% Brokerage sharing भी मिलती है. 100 रूपए Referral Credit का इश्तेमाल स्टॉक्स खरीदने में कर सकते हो.
इसके अलावा 5paisa App किसी को रेफ़र करने पर 5000 रूपए का गिफ्ट वाउचर भी दे रहा है. इस तरह से आप 5paisa रेफ़र and प्रोग्राम का भी लाभ ले सकते हो और ज्यादा से ज्यादा रेफ़र करके रिवॉर्ड पा सकते हो .
5paisa Refer & Earn प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकरी के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हो.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको 5पैसा एप के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की 5पैसा एप क्या है ?
ट्रेडिंग के अलावा मैंने लोन से समन्धित कई पोस्ट लिखी हुई अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो उन पोस्ट को पढ़ सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं.
- Jupiter App क्या है ? 0 बैलेंस पर खाता खुलायें
- Money View App से 2 लाख का लोन कैसे लें ?
- Home Credit क्या है ? लोन कैसे लें ? 0% इंटरेस्ट पर मोबाइल फाइनेंस का सच ?
- Phone Pe से लोन कैसे लें ? क्या Phone Pe App लोन देता है?