अगर आप 12% Club Refer and Earn Program के बारे में जानकारी लेने आये है तो जरूर आपको पता होगा की 12% Club क्या है ? लेकिन अगर आपको 12% Club के बारे में जानकारी नही है तो मै सलाह दूंगा की पहले आप अच्छे से इसके बारे में जान ले
12% Club एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आप 12% Returns पर अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो इसके साथ ही 12% इंटरेस्ट रेट पर लोन भी ले सकते हो।
इसमें पैसे इन्वेस्ट करने पर आपके पैसे डेली बेसिस पर जुड़ जाते हैं जिससे आप अपने बढ़ते हुए पैसे को देख सकते हो। इसके अलावा आप अपने पैसे को कभी भी निकालने की रिक्वेस्ट लगा सकते हो।
मैंने यहाँ पर 12% Club का शोर्ट इंट्रो दिया हुआ हूँ विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए 12% Club पर लिखी हमारी पोस्ट पढ़ सकते है पोस्ट का लिंक नीचे दिया हुआ है
12% Club Refer and Earn के बारे में जानकारी
12% Club App में referral program दिया हुआ है। इस प्रोग्राम के अनुसार जब आप अपने दोस्त को अपनी Referral link से 12% Club App Refer करोगे और वो आपकी रेफरल लिंक से यह App Download करके इन्वेस्ट करेगा तो आपको आपके दोस्त की कमाई का 10% मिलेगा।
आसान शब्दों में, इस प्रोग्राम के अनुसार आप किसी को रेफ़र करके उसकी कमाई का 10% आप कमा सकते हो । आपका दोस्त अपनी इन्वेस्टमेंट से जो भी पैसा कमाएगा आपको उसी कमाई का 10% मिलेगा। इसको एक तरह से कमीशन भी कह सकते हैं । साफ़ शब्दों में रेफ़र करो और कमीशन पाओ ।
उदाहरण से समझे तो मान लीजिये आपने जिसको भी रेफ़र किया है वो अपने इन्वेस्टमेंट पर 1000 रूपए कमाता है तो आपको 1000 का 10% यानि 100 रूपए मिलेंगे । इस तरह से आप ज्यादा ज्यादा लोगों को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो।
12% Club Refer and Earn T&C और Money withdrawal की जानकारी जल्द ही पोस्ट में अपडेट कर दी जाएगी क्योंकि फ़िलहाल 12% club ने इसके बारे में कोई जानकारी नही दी है।
Refer And Earn से Related पोस्ट पढ़ें
- Groww App Refer and Earn प्रोग्राम से 50,000 Rs/Month कैसे कमाए ?
- Cosmofeed App Refer and Earn प्रोग्राम से हजारों रूपए कमाए ?
- Physics Wallah App Refer and Earn प्रोग्राम से हजारों कमाए ?
- Upstox App refer and earn प्रोग्राम के बारे में जानकारी
- Winzo App refer and earn program से हजारों कमाए ?
- Meesho App Refer and earn प्रोग्राम से 50,000/Month कैसे कमाए ?