पब्जी बहुत ही पोपुलर गेम है इसकी बढती लोकप्रियता की वजह से आये दिन नये लोग इस गेम से जुड़ते रहते हैं. जो लोग नये होते हैं उनको पता नही होता है की पब्जी गेम कैसे खेलते हैं ?
अगर आपको भी नही पता की Pubg कैसे खेलते हैं तो इस पोस्ट में मैंने इसी के बारे में विस्तार से बताया हुआ है जिससे आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाये
Table of Contents
पब्जी गेम क्या है?
पब्जी का पूरा नाम है “Player Unknown’s Battle Ground”, PUBG Mobile Lite एक Battle Field Game है। यह Action Survival game है जिसमे हम अनजान लोगों से फाइट करते हैं और गेम में खिलाडी को अंत तक जीवित रहना पड़ता है जो अंत तक जीवित रहता है वह यह गेम जीत जाता है।
आप इस गेम को अकेले और 4 लोगों की एक टीम के साथ भी खेल सकते हैं। इसमें सिंगल, Duo और Squad में खेलने के विकल्प मौजूद है.
- सिंगल मोड – यानि आप अकेले खेलोगे
- डुओ मोड – यानि आप और दूसरा खिलाडी साथ में खेलोगे टीम बनाकर
- स्क्वाड मोड – इसमें आपको मिलाके 4 लोग एक टीम बनाकर खेलोगे
इसका Size 1.5 GB के आस पास रहता है कम स्टोरेज और कम RAM वाले फ़ोन में यह गेम अच्छे से काम नही करता है और मोबाइल हैंग जैसी समस्या आती है।
PUBG गेम के दो वर्शन बहुत पोपुलर है एक PUBG Mobile और दूसरा PUBG Mobile Lite. दोनों गेम का कांसेप्ट सामान है हालाँकि PUBG Mobile Lite में कुछ बदलाव हैं जिनके बारे में मै आगे बताऊंगा
पब्जी गेम कैसे खेला जाता है
PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite को खेलने का तरीका बिलकुल सामान है मुख्या अंतर खिलाडियों की संख्या और नक़्शे का होता है.
PUBG Mobile में 100 प्लेयर जबकि PUBG Mobile Lite में 60 प्लेयर इस गेम को ऑनलाइन खेलते हैं. गेम के शुरूवात में जब हम गेम स्टार्ट करते हैं तो सभी खिलाड़ियों की ऑनलाइन मैचिंग होती है जो की 50 सेकंड की होती है.
इसके बाद आप और आपकी टीम के साथ सभी खिलाडी एक जहाज में दिखाई देते हैं जो की बाद में एक आई लैंड पर कूदते हैं और परशूत की मदद से नीचे आ जाते हैं.
आप आइलैंड पर कहीं पर कूद सकते हो और इसी प्रकार दुसरे खिलाडी भी आई लैंड पर कहीं पर कूद जाते हैं. अब आपको घरों में जाकर बन्दोक ढूंढनी होती है और दुश्मन को मारना होता है.
आप और आपकी टीम को छोड़कर बाकी लोग आपके दुश्मन होते हैं और आप उनके दुश्मन होते हो और एक दुसरे को मारना होता है अंत में जिस टीम के प्लेयर बचते हैं वो टीम जीत जाती है .
यह गेम ऑनलाइन है ऑफलाइन नही खेला जा सकता है क्योंकि तब आप बाकी प्लेयर से कनेक्ट नही कर पाओगे और न ही दुसरे लोग आपसे जुड़ पाएंगे।
जब आप आईलैंड पर कूदते हैं तो वहां काफी घर बने होते हैं उन घरों में बंदूके, बम और हेल्थ किट और भी कई चीजें होती हैं. दुश्मन पूरे आई लैंड में कहीं भी छिपे हो सकते है।
आप बन्दूक से दुश्मन को मार सकते हो, बम फेक सकते हो, हेल्थ किट से अपनी एनर्जी बढ़ा सकते हो. इसके साथ ही आपको एक बैग भी मिलता है जिसमे आप बन्दूक की गोली, हेल्थ किट, बम और स्कोप रख सकते हो.
दुश्मन अगर दूर है तो आप स्कोप अपनी बंदूक में लगाकर दूर तक देख सकते हो और मार सकते हो. खिलाडियों को पास में लाने के लिए गैस का भी इन्तेजाम किया गया है यानि पूरे आई लैंड में चारों तरफ से गैस बढती रहती है।
जो भी खिलाडी उस गैस के अन्दर आता है उसका दम घुटने लगता है और ज्यादा देर तक रहने पर उसकी मौत हो जाती है.यह गैस कुछ समय के अंतराल पर आईलैंड के सेंटर की तरफ बढती रहती है।
खिलाडी भी इस गैस से बचने के लिए सेण्टर की तरफ भागते हैं जिससे बचे हुए खिलाडी आपस में फाइट कर सके और कोई एक विजेता बन सके।
अंत में जो भी टीम के खिलाडी आखिरी में बचते हैं वो टीम जीत जाती है और “Winner Winner Chicken Dinner” लिख के अ जाता है.
PUBG गेम कण्ट्रोल बटन कैसे यूज़ करें ?
पब्जी मोबाइल या पब्जी लाइट दोनों गेम को खेलने के लिए लगभग सामान कण्ट्रोल बटन दिए गये हैं. आप नीचे चित्र में दोनों गेम के कण्ट्रोल बटन को देख सकते हैं.
PUBG Mobile control Button

PUBG Mobile Lite control Button

1. दोनों गेम में कण्ट्रोल सामान ही है. दुश्मन को मरने के लिए दो फिरे बटन दिए होते हैं एक बाए और एक दायें. फिरे बटन को दबाते ही गोलियां चलने लगती है.
2. आपको खिलाडी को उछलने, बैठने, लेटने और भागने के विकल्प मजूद हैं इसके अलावा स्कोप का बटन भी मजूद है अगर आपके पास स्कोप है तो इस बटन को दबाते ही स्कोप खुद जायेगा और आप दूर तक देख सकोगे.
3. गेम में बैग का बटन दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके बैग में रक्खी चीजों को बाहर निकाल सकते हो जिनकी आपको जरूरत नही है.
4. गेम में बन्दूक और बाकि चीजें आपका खिलाडी अपने आप उठा लेता है बस आपको उन चीजों के पास जाना पड़ेगा . जब बैग फुल जो जाता है और आप बैग पर क्लिक करके खली कर सकते हो.
5. जब आप टीम के साथ खेल रहे होते हो और गेम में अपनी टीम के दुसरे खिलाडियों को देखने के लिए की वो कहाँ पर हैं मैप पर क्लिक करके देख सकते हो.
6. गेम में अपनी टीम के खलाड़ी और दुश्मन की पहचान के लिए आपकी टीम के खिलाडियों पर नंबर दिखाई देते हैं जिससे आप टीम के खिलाडी और दुश्मन में पहचान कर सकते हो.
7. गेम में आप एक साथ दो बन्दूक रख सकते हो एक बन्दोक खाली होने पर आप दूसरी बन्दूक का इश्तेमाल कर सकते हो हालाँकि याद रहे दोनों बन्दूक अलग अलग हो.
8. गेम में बम फेकने के भी विकल्प दिया है दुश्मन पर बम फेकने के लिए बम वाले आप्शन पर क्लिक करके होल्ड करना है इसके बाद टाइमर चालू हो जायेगा और बम की दिशा और दूरी भी दिखाई देगी.
टाइमर 15 सेकंड का होता है उससे पहले आपको बम फेकना होता है बम की दिशा और दूरी को आप उसी समय घटा बढ़ा सकते हो और बम फेक सकते हो.
निकर्ष – उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की पब्जी गेम क्या है और पब्जी गेम कैसे खेलते हैं? पब्जी से समन्धित इसी तरह की पोस्ट पढने के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें.